script7 guarantees of Aam Aadmi Party for Rajasthan elections | राजस्थान चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की 7 गारंटी | Patrika News

राजस्थान चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की 7 गारंटी

locationचित्तौड़गढ़Published: Sep 18, 2023 06:22:50 am

Submitted by:

Manoj Kumar

7 guarantees of Aam Aadmi Party for Rajasthan elections : चितौड़गढ़: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 7 गारंटी जारी की हैं। इन गारंटी में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार आदि शामिल हैं। इन गारंटी में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार आदि शामिल हैं। मोहल्ला क्लिनिक, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा... ये सभी मुद्दे एक नई सोच और एक नई दिशा की प्रतीक्षा करते हैं।

Aam Aadmi Party for Rajasthan elections.jpg
Aam Aadmi Party for Rajasthan elections
7 guarantees of Aam Aadmi Party for Rajasthan elections : चितौड़गढ़: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 7 गारंटी जारी की हैं। इन गारंटी में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार आदि शामिल हैं। मोहल्ला क्लिनिक, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा... ये सभी मुद्दे एक नई सोच और एक नई दिशा की प्रतीक्षा करते हैं, जो राजस्थान चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ जुड़े गारंटी के हैं। AAP ने अपनी सफलता के लिए न केवल चुनावी वादों का सहारा लिया है, बल्कि उन्होंने राजस्थान के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई उपायों को अपनाया है। आज आदमी पार्टी जिला चित्तौड़गढ़ ने केजरीवाल की राजस्थान के लिए सात गारंटियों के कार्ड का विमोचन किया।

कार्यक्रम में पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव अनिल सुखवाल ने केजरीवाल की गारंटी कार्ड को विस्तार से बताते हुए कहा कि केजरीवाल की पहली गारंटी के तहत राजस्थान की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री और बिना पावर कट के 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी और राजस्थान के सभी पुराने घरेलू बकाया बिजली के बिल पूरी तरह से माफ किए जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.