
दुकान की नजर उतरवाने के झांसे में ७० हजार का माल गंवाया
-महिला से २५ बार जपवाया भगवान का नाम और बैग लेकर चलते बने
चित्तौडग़ढ़
जानकारी के अनुसार बारू निवासी और हाल सूरत में रह रही कमला बाई (५८) पत्नी स्व. रमेशचन्द्र बोहरा सोमवार को बारू से चित्तौड़ आई थी। उसने यहां भारतीय स्टैट बैंक में अपने खाते से रूपए निकलवाए। इसके बाद वह गोल प्याऊ स्थित अपने देवर प्रकाश बोहरा की बर्तन की दुकान चली गई। वहां से वह बारू लौटने के लिए रवाना हुई। इसी दौरान सायं करीब सवा चार बजे नेहरू बाजार में उसे एक युवक मिला, जिसने अस्पताल के बारे में पूछने के बहाने कमला बाई को बातों में उलझा दिया। कुछ ही देर में एक अन्य युवक वहां पहुंचा और महिला के साथ खड़े युवक से बोला कि आपकी कृपा से मेरे एक दुकान से चार दुकानें हो गई है। यह युवक आरोपी का ही साथी था, लेकिन महिला को पता नहीं चला। यह बात सुनकर कमलाबाई ने भी कह दिया कि उसकी सूरत में किराणे की दुकान है, लेकिन अच्छी नहीं चलती। युवक ने उसके कहा कि दुकान को दुश्मनों की नजर लग गई है। दूध की कटोरी लेकर उतारा करना और किसी को यह बात मत बताना।
साथी को भेजकर झांसे में लिया
आरोपी ठग ने वहां खड़े अपने साथी से कहा कि वह उसकी परेशानियों का हल कर रहा है, इसके लिए वह मु_ी बंद कर पच्चीस कदम चलकर जाएं और पीछे नहीं देखें। युवक के जाने के बाद आरोपी ने महिला से पच्चीस बार मां लक्ष्मी का जाप करने को कहा। कुछ देर में उसका साथी पीछे देखे बिना पच्चीस कदम चलकर लौट आया।
इसके बाद आरोपी ने कमला बाई के हाथ में प्रसाद अगरबत्ती दी और उसे भी ऐसा ही करने को कहा। जाने से पहले उसने महिला के गले में पहनी करीब डेढ तोला वजनी सोने की चेन खुलवाकर बैग में रखवा दी। बैग में तीस हजार रूपए की नकदी और बैंक की पासबुक भी रखी हुई थी। दोनों युवकों ने झांसे में लेते हुए महिला का बैग वहीं रखवा लिया और हाथ में अगरबत्ती देकर पीछे देखे बिना २५ कदम चलकर आने को कहा। जैसे ही महिला वहां से रवाना हुई, दोनों ठग भी बैग लेकर वहां से चलते बने। पच्चीस कदम चलकर लौटी तो महिला को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। वह तुरंत कोतवाली पंहुची और पुलिस को घटना के बारे में बताया।
२६ मिनट में कर गए खेल
सूचना के बाद कोतवाली से उप निरीक्षक जमनालाल, सहायक उप निरीक्षक संग्रामसिंह, हैड कांस्टेबल निर्मला व सिपाही मंजू आदि जाप्ता मौके पर पहुंचा और एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो युवक कमला बाई के साथ बातचीत करते नजर आए। इनकी बातचीत सायं ४.२० बजे शुरू हुई और ४.४६ बजे ठग बैग लेकर जाते दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज लेकर दोनों ठग की तलाश शुरू की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
सवा दो माह पहले भी हुआ प्रयास
इसी तरह की ठगी का प्रयास करीब सवा दो माह पहले दो मार्च को यहां शास्त्री नगर चौराहा क्षेत्र में हुआ था, जब दो ठग ने पन्नाधाय कॉलोनी में रहने वाले मनोहरलाल अग्रवाल की पत्नी प्रेमलता के साथ भगवान के दर्शन करवाने के बहाने ठगी का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे।
Published on:
13 May 2019 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
