
प्रतीकात्मक तस्वीर
Chittorgarh Road Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा रावतभाटा के परमाणु बिजलीघर रोड पर एनएफसी गेट के पास हुआ। दोनों मृतक क्रिकेट मैच देखकर आ रहे थे। वहीं पीछे आ रहे एक दोस्त ने लहुलुहान हालत में अपने साथियों को देखा तो वह मौके पर ही बेसुध हो गया।
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बताया कि घटना रावतभाटा परमाणु बिजलीघर रोड पर देर शाम की है। दरअसल जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें बाबू चोटिला और सूरजनाथ की मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर जेसीबी और क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। इस हादसे में बाबू की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूरजनाथ को प्राथमिक इलाज के बाद कोटा जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया।
यह वीडियो भी देखें
सूरजनाथ के दोस्त पप्पू सिंह ने बताया कि हम सभी दोस्त तीन बाइक पर थमलाव गांव में क्रिकेट मैच देखकर घर लौट रहे थे। बाइक पर सबसे आगे बाबू चोटिला और सूरजनाथ चल रहे थे। हम लोग पीछे थे। आगे बढ़ने पर हमें भीड़ नजर आई। पास जाकर देखा तो दोनों दोस्त बेसुध पड़े थे। वहीं जेसीबी ड्राइवर मौके से भाग रहा था। मैंने बाइक से पीछा करके जेसीबी ड्राइवर को रोका। इसके बाद जब मैं अपने दोस्तों के पास पहुंचा तो खून से लथपथ बाबू चोटिला के देखकर वहीं बेसुध हो गया।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि सभी दोस्त नशे में थे। हादसे के कारणों की अभी जांच की जा रही है। सूरजनाथ और बाबू दोनों ठेका मजदूर थे। सूरजनाथ के तीन बच्चे हैं। इनमें एक बेटा और दो बेटियां हैं। वह पत्नी और मां के साथ रहता था। बाबू चोटिला अविवाहित था।
Updated on:
27 Jan 2025 12:01 pm
Published on:
27 Jan 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
