21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां कोचिंग से लौट रही छात्रा को मनचले ने ताबड़तोड मारे चाकू

चित्तौडग़ढ़ शहर के अशरफी चौक में सोमवार देरशाम कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को मनचले ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में छात्रा को श्रीसांवलियाजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
attack_on_coaching_girl.jpg

चित्तौडग़ढ़ शहर के अशरफी चौक में सोमवार देरशाम कोचिंग से लौट रही एक छात्रा को मनचले ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में छात्रा को श्रीसांवलियाजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी और छात्रा पूर्व में साथ ही पढ़ते थे। पुलिस ने बताया कि छीपा मोहल्ला निवासी छात्रा सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रही थी। रास्ते में अशरफी चौक पर हसमत कॉलोनी निवासी जीशान (19) पुत्र वारिस अली ने उसे रोक लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में छात्रा के पैर और पीठ पर घाव हुए हैं। हमले के बाद हमलावर युवक फरार हो गया। लोगों की सहायता से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

कई दिन से कर रहा था परेशान
परिजन ने बताया कि आरोपित युवक कई दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था। छात्रा ने आरोपित का मोबाइल नम्बर भी ब्लॉक कर दिया था। सोमवार शाम कोचिंग से लौटते वक्त उसने चाकू से छात्रा पर हमला कर दिया।

इनका कहना है
चाकू से युवक के हमले में छात्रा घायल हुई है। पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
- अध्यात्म गौतम, थाना प्रभारी, कोतवाली, चित्तौडग़ढ़

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां जमीन विवाद को लेकर लाठी-भाटा जंग, 7 महिलाओं सहित 14 लोग घायल


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग