22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिधुड़ी का राशन Video मामला: BJP ने बताया ओछी मानसिकता वाला निंदनीय कृत्य, पूर्व विधायक ने रख दी ये मांग

बेगूं के Congress विधायक राजेन्द्र बिधुड़ी ( MLA Rajender Singh Bidhuri ) का गंगरार क्षेत्र के सोनियाणा में राशन सामग्री बांटते समय गहलोत अच्छा या मोदी अच्छा पूछने का वीडियो सामने आते ही भाजपा हमलावर हो गई है।

2 min read
Google source verification
BJP Attack On MLA Rajendra Singh Bidhuri In Ration Viral Video Case

BJP Attack On MLA Rajendra Singh Bidhuri In Ration Viral Video Case

चित्तोड़गढ़.
बेगूं के Congress विधायक राजेन्द्र बिधुड़ी ( MLA Rajender Singh Bidhuri ) का गंगरार क्षेत्र के सोनियाणा में राशन सामग्री बांटते समय गहलोत अच्छा या मोदी अच्छा पूछने का वीडियो सामने आते ही भाजपा हमलावर हो गई है।


बीजेपी ने लगाए ये आरोप


सांसद सीपी जोशी ( MP CP Joshi ) ने रविवार दोपहर को पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा बताने पर एक दलित महिला को राशन नहीं देकर विधायक ने ओछी मानसिकता का परिचय दिया जिसकी निंदा करते है। हालांकि उन्होंने पत्रकार वार्ता में विधुड़ी नाम नहीं लिया लेकिन बेगूं के कांग्रेस विधायक बोल स्पष्ट इशारा कर दिया।

जोशी ने कहा कि केरोना वायरस संक्रमण के कारण देश इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में इस तरह की ओछी हरकते कदापि नहीं की जानी चाहिए। जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व स्पष्ट करे कि क्या उसकी सोच भी ऐसी ही है। उन्होंने कहा कि असहाय की मदद वे और भाजपा भी कर रही है लेकिन किसी से दल या मजहब नहीं पूछ रहे है। जोशी ने कहा कि दलित समुदाय की जिस महिला को मोदी को अच्छा बताने से दीया जलाने की सलाह दे राशन से वंचित किया गया उसके घर पर वेे जाकर मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राशन किट उपलब्ध कराने के लिए बेगूं क्षेत्र के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर जबरन दबाव बनाया गया।


पूर्व विधायक ने कहा दर्ज हो मामला

पत्रकार वार्ता में बेगूं के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ ने आरोप लगाया कि राशन सामग्री वितरण के नाम पर विधायक लॉकडाउन के नियम तोड़ माइक व टेंट लगा कार्यक्रम कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर भाजपा विधायक मदन दिलावर व सुरेश रावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुुकी है तो बेगूं विधायक के इस आमनवीय कृत्य पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान: Modi-Gehlot में बेहतर कौन? राशन वितरण में कथित भेदभाव का VIDEO VIRAL

पुलिस पर पथराव की घटनाओं की राजस्थान मुस्लिम फोरम ने की निंदा, कहा- गलतफहमी भी हुई...


कोरोना हॉटस्पॉट रामगंज पूरी तरह नियंत्रण में, पॉजीटिव की संख्या में आई खासी गिरावट: चिकित्सा मंत्री


400 मास्क तैयार कर चुकी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, इलाके में लगाया कर्फ्यू, पुलिस ने जब्त किए मास्क


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग