
चित्तौड़गढ़। बेगूं क्षेत्र के रायता गांव में एक युवक एवं नाबालिग के प्रेम में हुई रंजिश को लेकर युवक ने नाबालिग व उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में नाबालिग के किशोर भाई की हत्या कर दी गई। वहीं, उसकी मां व एक अन्य भाई घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने युवक के शव को बेगूं के पुराने बस स्टैंड पर चौक में रख जाम लगाया। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी शुभम पुत्र सत्यनारायण शर्मा रायती गांव में अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। स्कूल में पास के रायता गांव की एक नाबालिग भी उसके साथ पढ़ती थी।
इस नाबालिग से शुभम का प्रेम संबंध हो गया। करीब एक वर्ष पूर्व शुभम नाबालिग को भगा ले गया। इस पर नाबालिग के परिजन ने शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस दौरान नाबालिग ने एक बालक को भी जन्म दे दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ समय पूर्व शुभम एवं नाबालिग को उज्जैन से दस्तयाब किया। न्यायालय ने नाबालिग को परिजनों को सौंप कर युवक को जेल भेजा। चार-पांच दिन पूर्व शुभम जमानत पर छूटा था।
शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के मध्य शुभम कुछ साथियों के साथ रायता गांव पहुचा। यहां शुभम ने नाबालिग एवं बच्चे को ले जाने की मांग की। विवाद होने पर शुभम एव उसके साथियों ने नाबालिग एव उसके परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक बद्री लाल ने बताया कि शुभम ने नाबालिग, उसकी मां, दोनों भाइयों पर चाकू से हमला किया। उन्हें घायल करने के बाद शुभम ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों एव हमला करने वाले युवक को बेगूं चिकित्सालय भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने नाबालिग के एक भाई को मृत घोषित किया। नाबालिग, उसकी मां व भाई दोस्त का उपचार जारी है।
आक्रोशित परिजनों एव समाज जनों ने शव को पुराने बस स्टैंड पर लाकर चौक में रख जाम लगा दिया। शाम 5 बजे परिजनों एव अधिकारियों के मध्य समझौता हुआ। जिसमें प्रशासन 11 लाख रु की सरकारी मदद दिलाने एव मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने पर सहमति हुई।
Published on:
01 Sept 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
