18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौडग़ढ़ में ऐसा क्या हुआ जो आतिशबाजी कर ढोल पर झुमने लग गए छात्र-छात्राएं

गर्ल्स कॉलेज को क्रमोन्नत कर पीजी किया गया व निम्बाहेड़ा डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरकारी स्तर पर विज्ञान संकाय

2 min read
Google source verification
girls college, Chittorgarh, Chittorgarh news, Chittorgarh Hindi news, Chittorgarh local news, Girls Education, chittorgarh news in hindi, girls college news in hindi, science education, upgradation, girls education project, Girls College news, Nimbahera, nimbahera news, Boys and girls started fluttering on the drum by fireworks

कन्या महाविद्यालय को क्रमोन्नत कर पीजी करने की खुशिया मनाते विद्यार्थी

चित्तौडग़ढ़
शहर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर अचानक कुछ छात्र व छात्राए आए उन्होंने आतिशबाजी कर जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसके बाद मिठाई बांटी, साथ ही ढोल पर डांस भी किया। ये लोग अलग अलग ग्रूप में कन्या महाविद्यालय के क्रमोन्नति पर खुशिया मना रहे थे।

सर्किल पर पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे, इनके जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कलक्ट्रेट पर आतिशबाजी व मिठाई बांटकर जश्न मनाया। दोनों संगठन के छात्रनेताओं का कहना है कि वे कन्या महाविद्यालय के क्रमोन्नत करने पिछले कई सालों से कर रहे थे।

इसी तरह से निम्बाहेड़ा के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय को स्वयंवित्त पोषित मद से सरकारी मद में शामिल करने पर आतिशबाजी की और जश्न मनाया।

22 साल बाद होगी मास्टर्स की पढ़ाई

बजट में चित्तौडग़ढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय को क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है। वर्ष 1995 से संचालित इस कॉलेज में 22 साल बाद स्नात्तकोतर की पढ़ाई होगी। वर्ष 1995 में कला व वाणिज्य विषय से शुरूआत हुई थी, वर्ष 2010 में इसमें विज्ञान संकाय भी शुरू किया था।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौनसे विषय या संकाय में पीजी की पढाई होगी। प्राचार्य एलएल शर्मा ने बताया कि आदेश के बाद ही जानकारी मिलेगी कि कौनसे विषय में स्नात्तकोतर की पढ़ाई होगी।

कॉलेज से हिंदी, इतिहास व राजनीति विज्ञान विषय में पीजी के लिए प्रस्ताव भेजे थे। इनके लिए कक्षा-कक्ष व भौतिक संसाधन उपलब्ध है। केवल फैकल्टी की आवश्यता होगी। जिसकी स्वीकृति आदेश के साथ ही आएगी।

निम्बाहेड़ा कॉलेज में सरकारी फीस में पढ़ाई जाएगी साइंस

बजट में सरकार ने निम्बाहेड़ा डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरकारी स्तर पर विज्ञान संकाय खोलने की घोषणा की है, ऐसे में वर्ष 2004 से स्ववित्त पोषित मद से चल रहा विज्ञान संकाय अब सरकारी खर्चे पर चलेगा।

इससे कॉलेज में पढ़ रहे 280 विद्यार्थियों को फायदा होगा। उन्हें हर साल सेल्फ फाइंनेंस स्कीम के तहत दी जाने वाली चार हजार रुपए फीस नहीं देनी होगी।

साथ ही उच्च शिक्षा विभाग गेस्ट फैकल्टी की जगह करीब दस स्थाई प्राध्यापकों की नियुक्ति करेगी। कॉलेज प्राचार्य कमल नाहर ने बताया कि उन्होंने भौतिक संसाधनों की जरूरत नहीं होगी।