पुलिस के अनुसार बड़ोदिया का भूरालाल माली रविवार को ऑटो लेकर कलक्ट्रेट की ओर आ रहा था। ऑटो में पीछे की ओर नए बर्तन रखे हुए थे। रोडवेज बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार के यहां ब्रेकर होने से चालक ने ऑटो को धीरे किया। इस दौरान रोड़वेज बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया तथा कांच फुट गए। ऑटो भी रिवर्स जाकर ऊल्टा खड़ा हो गया। हादसे में ऑटो चालक के चेहरे पर गंभीर चोट लगी।
आस-पास के लोग तेज आवाज सुन कर दौड़ कर आए तथा ऑटो की बॉडी से चालक को बाहर निकाला। ऑटो सड़क के मध्य खड़ा होने से कुछ देर के लिए जाम लग गया तथा राहगिरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ऑटो चालक को चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा ऑटो हटवा कर मार्ग बहाल करवाया। बस व ऑटो चालक के मध्य आपसी समझौता होने से रिपोर्ट नहीं दी।
तेज गति से परेशानी
कलक्ट्रेट से शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। वहीं रोडवेज चालक डिपो में ले जाने के लिए बस की गति तेज ही रखते है। ऐसे में कभी प्रवेश अथवा निकासी के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं रविवार दोपहर में हुए हादसे में भी गनीमत रही कि ऑटो में पीछे सवारियां नहीं थी। वरना घायलों की संख्या बढ़ सकती थी।