
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/चित्तौड़गढ़। Chess Competition : चित्तौड़गढ़ जिले में पहली बार दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए प्रथम राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी। दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर एवं आयोजन सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार ने बताया कि परिषद व चित्तौडग़ढ़ विक्टर राउण्ड टेबल 361 के संयुक्त तत्वावधान में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए प्रथम राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 23 व 24 सितम्बर को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कुम्भानगर स्थित महेश भवन में आयोजित की जाएगी।
विशेष बोर्ड पर खेलेंगे
दृष्टिबाधितों की यह चेस प्रतियोगिता विशेष चेस बोर्ड के माध्यम से खेली जाती है। प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुज ईनाणी अध्यक्ष सीवीआरटी चित्तौड़गढ़, उपाध्यक्ष बाबू लाल वसीटा, सचिव लक्ष्मी लाल स्वर्णकार, संरक्षक प्रमोद दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ रहेंगे। तथा समन्वय कार्य संदर्भ व्यक्ति हेमेन्द्र कुमार सोनी करेंगे।
आएंगे राज्यभर से खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के राजकीय दृष्टिबाधित आवासीय छात्रावास अजमेर, बीकानेर व उदयपुर, विशेष आमंत्रित दृष्टिहीन कल्याण संघ जयपुर, जगदम्बा अंध विद्यालय गंगानगर एवं जोधपुर के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया।
Published on:
19 Sept 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
