11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Chittorgarh: इंस्टाग्राम पर दोस्ती की रिक्वेस्ट भेजी, फिर बातचीत… होटल में ले जाकर किया बलात्कार

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद महिला को नशीला पेय पिलाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने जयपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Rape-Case
प्रतीकात्मक तस्वीर

चित्तौडगढ़। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद महिला को नशीला पेय पिलाकर बलात्कार करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपए व मोबाइल ऐंठने के मामले में पुलिस ने जयपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता की ओर से सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी हसनपुरा जयपुर निवासी रिजवान खान ने प्रार्थिया को इंस्टाग्राम पर फेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। पीड़िता ने पढ़ी-लिखी नहीं होने से रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।

इसके बाद आरोपी पीड़िता से मोबाइल पर बातें करने लगा। करीब सात-आठ माह पहले आरोपी चित्तौड़गढ़ आया और प्रार्थिया को एक होटल में ले जाकर नशीला पेय पिलाया। अचेत हो जाने पर उसके साथ बलात्कार किया व फोटा और वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी जयपुर चला गया।

यह भी पढ़ें : पूर्व BJP सांसद के बेटे ने की आत्महत्या, लाइब्रेरी में लगाई फांसी; सामने आई ये वजह

आरोपी ने पीड़िता को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता से एक लाख रुपए, मोबाइल व चांदी की चेन ऐंठ ली। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पति को भी फोटो और वीडियो भेजते हुए धमकियां देनी शुरू कर दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी को सौंपा गया। उप अधीक्षक ने अनुसंधान के बाद आरोपी रिजवान खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को होटल पर ले गई और मौका तस्दीक की।

यह भी पढ़ें : बिजली चोरों की अब खैर नहीं, विद्युत निगम ने चलाया अभियान, लगाया 40.79 लाख रुपए का जुर्माना