
चित्तौडगढ़़। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत‘ के विरोध और जौहर क्षत्राणी मंच के घोषित जौहर को देखते हुए पुलिस ने चित्तौडगढ़़ में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम बुधवार को किए हुए हैं। पुलिस ने चित्तौडगढ़़ किले के प्रथम दरवाजे पाडनपोल पर बड़ी संख्या में जाप्ता तैनात किया हुआ है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था स्वयं एडिशनल एसपी अशोक कुमार देख रहे है।
किले में प्रवेश के लिए तीन जगह हो रही सुरक्षा जांच
किले में पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही पर्यटक व स्थानीय निवासियों को प्रवेश दिया जा रहा है। यह सुरक्षा जांच भी तीन जगह की जा रही है पाडनपोल से 300 मीटर पहले, इसके बाद 100 मीटर पहले और तीसरी पाडनपोल पर हो रही है।
कमांडो और सादा वर्दी में जवान तैनात
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस के कमांडो और सादा वर्दी में भी पुलिस जवानों को तैनात किया है। दूसरी तरफ किले के भीतर लगातार पुलिस की वाहन गश्त कर रहे हैं। हालांकि किले पर पर्यटकों की आवाजाही भी कम देखने को ही मिल रही है। कुछ एक पर्यटक ही किले पर देखे गए हैं। जिन्हें भी पुलिस ने पूरी पूछताछ के बाद जाने दे रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने की याचिकाएं खारिज
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सख्त लहजे में कहा है कि फिल्म पद्मावत तो सभी राज्यों में रिलीज होगी। अपने पहले के आदेश में हम बदलाव नहीं करेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक हटाने के खिलाफ दायरसुप्रीम कोर्ट ने गई मध्य प्रदेश , राजस्थान व करणी सेना की याचिकाएं खारिज कर दीं।
गुरुवार को शीर्ष कोर्ट ने गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में फिल्म की रिलीज न किए जाने के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Updated on:
24 Jan 2018 12:05 pm
Published on:
24 Jan 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
