22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़ की जनता की बल्ले-बल्ले, दौड़ी डेमू ट्रेन

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ की जनता को बड़ा तोहफा मिला। अब चित्तौड़गढ़ से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद के बीच डेमू दौड़ेगी। चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने डेमू ट्रेन को हरी झंड़ी दिखा कर उसे रवाना किया।

less than 1 minute read
Google source verification
demu_train.jpg

चित्तौड़गढ़ की जनता को बड़ा तोहफा

Udaipur-Ahmedabad DEMU Train: राजस्थान विधानसभा चुनाव को सिर्फ पांच माह रह गए हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों राजस्थान की जनता को लुभाने के लिए नई नई घोषणाएं कर रहे हैं। आज 5 अप्रैल को राजस्थान के मेवाड़ से गुजरात को जोड़ने के लिए बड़ा तोहफा मिला है। चित्तौड़गढ़ से उदयपुर-अहमदाबाद के बीच डेमू ट्रेन की शुरुआत हो गई है। यह डेमू ट्रेन रोजाना चलेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर चित्तौड़गढ़ से डेमू ट्रेन को रवाना किया है। इस ट्रेन की वजह से गुजरात जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा।

उदयपुर से अहमदाबाद के बीच 4 ट्रेनों का संचालन शुरू

उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर डेमू ट्रेन की शुरुआत हो गई है। यह चित्तौड़गढ़ से अहमदाबाद के असारवा जाएगी। चित्तौड़गढ़ से चलकर यह ट्रेन सुबह 11.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। फिर यहां से होते हुए डूंगरपुर और फिर असारवा पहुंचेगी। ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद मेवाड़ के रेल यातायात में लगातार विकास हो रहा है। उदयपुर से अहमदाबाद तक के लिए अब 4 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

चित्तौड़गढ़ स्टेशन बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास - सीपी जोशी

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, पूरे देश के साथ मेवाड़ और चित्तौड़ में भी बीते 9 साल में रेलवे ने ऊंचा मुकाम हासिल किया। अब उदयपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर चित्तौड़गढ़ को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। उदयपुर-अहमदाबाद ब्राडगेज कनेक्टिविटी के बाद चित्तौड़गढ़ चंदेरिया से अहमदबाद के लिए तीन ट्रेनें चल रही है। अब यह चौथी ट्रेन शुरू हो गई। यह ट्रेन रोजाना चित्तौडगढ़ से अहदाबाद तक चलेगी। घोसुंडा, पांडोली और नेतावल जैसे हर छोटे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव होगा।