23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chittorgarh: अब हर मरीज की आभा आईडी मां योजना ऐप से जुड़ेगी, नि:शुल्क उपचार के लिए ये होंगे पात्र

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थी रोगियों की आभा आईडी को मां योजना एप्लीकेशन से मैप किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

आभा आईडी मां योजना ऐप से होंगी कनेक्ट, पत्रिका फोटो

Rajasthan: सरकार आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मरीजों के हेल्थ रेकॉर्ड को डिजिटल करने जा रही है। इससे अब स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी व सुगम हो सकेगी। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थी रोगियों की आभा आईडी को मां योजना एप्लीकेशन से मैप किया जाएगा।

टीएमएस पोर्टल पर शुरू

विभागीय अधिकारियों के अनुसार राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की कार्यकारी अधिकारी प्रियंका गोस्वामी ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया हैं। जिसमें बताया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज की आभा आईडी को मां योजना ऐप से जोड़ा जाए। योजना में पंजीकृत सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को नई आभा आईडी बनाने और पुरानी आईडी को अपडेट करने की सुविधा योजना के टीएमएस पोर्टल पर शुरू कर दी गई है। इसके लिए योजना में सूचीबद्ध चिकित्सालयों को मैनुअल भी भिजवाया गया है।

आभा कार्ड व आईडी से पहचान

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पोर्टल पर पूर्व में जन आधार एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर से लाभार्थी के पहचान की सुविधा उपलब्ध थी। हाल ही में पोर्टल पर आभा कार्ड एवं आभा आईडी से लाभार्थी के पहचान की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही उपचार से पहले रोगियों का सत्यापन एवं लाइव फोटो आवश्यक है। पहले आधार से लिंक मोबाइल से प्रमाणीकरण की सुविधा थी।
पोर्टल पर किए गए अपडेट में लाभार्थी के मोबाइल में मौजूद एम आधार ऐप में मौजूद आधार से लाभार्थी की पहचान होने के साथ ही ऐप में जनरेट होने वाले टीओटीपी से भी बायोमेट्रिक सत्यापन की सुविधा शुरू होने से मरीज का योजना में पंजीकरण हो सकेगा। पांच साल से कम आयु के बच्चों के आधार में आइरिस व अपडेट नहीं होने से योजना में इलाज के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन की सुविधा में भी आसानी होगी। इसके लिए आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है।

आठ लाख से कम आय तो पात्र

योजना में जिन परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपए से कम है, उनको भी पात्र मानते हुए नि:शुल्क उपचार सुविधा दी जाएगी। जानकारी के अभाव में लोग ई-मित्र से सरकार की ओर से निर्धारित 850 रुपए का भुगतान कर योजना का लाभ ले रहे है। जबकि 8 लाख रुपए से कम आय वाला किसी भी वर्ग का परिवार आय का स्वयं का घोषणा-पत्र भरकर जन आधार में अपनी आय अपडेट करवाकर नि:शुल्क योजना का लाभ ले सकता है।