
भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक
चित्तौडग़ढ़. प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता में अपना विश्वास खो चुकी है । यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इनके नेता जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूट खसोट कर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं । उक्त विचार भाजपा पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों में संगठनात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए जिला संगठन प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अनवरत रूप से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू कर आम जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है।स्वच्छ भारत की अवधारणा को कई वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मूर्त रूप दिया है । अन्नदाता किसान से लेकर महिलाओं,युवाओं और आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं ने आज देश को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाई है। जिसे भाजपा के कार्यकर्ता को अपने बूथ के हर घर तक जानकारी देते हुए आगामी चुनावों में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त करना होगा। जिस प्रदेश में महिलाओं,अबोध बालिकाओं के साथ आए दिन दुष्कर्म और दुराचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है,अपराधी बेखौफ होकर सरेआम हत्याओं और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और प्रदेश की सरकार को अपने राजनेतिक झगड़ों से ही फुरसत नहीं वो गुड गवर्नेंस का झूठा राग अलाप रहे हैं। जिसे प्रदेश की जनता भली भांति समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में इस भ्रष्ट और कानून व्यवस्था में विफल रहने वाली कांग्रेस सरकार को निश्चित रूप से उखाड़ फेंकेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि संगठनात्मक ²ष्टि से प्रदेश संगठन द्वारा जिला भाजपा को दिए गए। सभी कार्यक्रमों में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत से चित्तौडग़ढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सात जिलों में अपना स्थान बनाया है। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर द्वारा रखे गए राजनीतिक प्रस्ताव में उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड , चित्तौडग़ढ़ में रतन लाल सोनी सहित विभिन्न घटनाओं सहित सरकार की अन्य नाकामी को इस प्रस्ताव में जोड़ा गया। बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन में स्वीकृत किए गए कार्यों को अभी तक पूर्ण नहीं आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के भाजपा विधायकों के क्षेत्र में डी एम एफ टी और अन्य योजनाओं में कई कार्यों को स्वीकृत नहीं किया जा रहा है ।
पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल में इस प्रदेश को बीमारू प्रदेश से विकसित प्रदेश की ओर ले जाने का काम किया , लेकिन वर्तमान सरकार जिस तरीके से काम कर रही है , उससे लग रहा है की कांग्रेस सरकार सिर्फ कुर्सी बचाने का काम कर रही है । जल जीवन मिशन की योजना हो , हर घर नल से पानी पहुंचाने की योजना हो , प्रधानमंत्री आवास योजना हो , इन सब योजनाओं को लेकर राजस्थान सरकार सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है । राजस्थान की सरकार नहीं चाहती की मोदी सरकार की वाहवाही प्रदेश की जनता स्वीकार करें ।
विधायक चंद्रभान ङ्क्षसह आक्या ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर ङ्क्षचता जाहिर की । ऐसी कई घटनाएं है जो कांग्रेस सरकारी की नाकामिया बयान कर रही है । चाहे अलवर में मूक बधिर बच्ची के साथ की घटना हो , बस्सी की घटना हो इन घटनाओं ने प्रदेश को शर्मसार किया है । कांग्रेस के मंत्री और नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जमीनों की बंदरबांट कर रहे हैं।
जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने संगठन संरचना मजबूत करने पर बल दिया और जिला उपाध्यक्ष श्रवण ङ्क्षसह राव ने संगठन की आचार एवं कार्य पद्धति पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला महामंत्री सोहन लाल आंजना ने किया। आभार जिला महामंत्री तेजपाल रेगर ने व्यक्त किया।
Published on:
18 Nov 2022 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
