12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के डर के बीच चित्तौड़गढ़ से आई बड़ी खबर, होटल में विदेशी नागरिक की मौत

पूरे देश में इस समय कोरोना का डर फैल चुका है। राजस्थान ( Coronavirus in Rajasthan ) के जयपुर में कोराना वायरस के तीन पॉजिटिव मरीज भी सामने आ चुके हैं। इसी बीच चित्तोड़गढ़ से एक बड़ी खबर आई है। यहां बिजयपुर स्थित एक होटल में शुक्रवार को जर्मन नागरिक की मौत का मामला सामने आया है। ( Chittorgarh News )

2 min read
Google source verification
Death Of Foreigner In Chottorgarh : Suspected Patient Of Corona Virus

Death Of Foreigner In Chottorgarh : Suspected Patient Of Corona Virus

चित्तौड़गढ़
पूरे देश में इस समय कोरोना का डर फैल चुका है। राजस्थान ( coronavirus in Rajasthan ) के जयपुर में कोराना वायरस के तीन पॉजिटिव मरीज भी सामने आ चुके हैं। इसी बीच चित्तोड़गढ़ से एक बड़ी खबर आई है। यहां बिजयपुर स्थित एक होटल में शुक्रवार को जर्मन नागरिक की मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल इस मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन चिकित्सा विभाग इस मामले को कोरोना वायरस से जोड़कर भी देख रहा है।

यह है पूरा मामला ( Chittorgarh News )

जानकारी के मुताबिक 17 जर्मन नागरिकों का एक दल बिजयपुर के होटल में ठहरा था। मरने वाले पर्यटक का नाम डयू रेनर था और उम्र 60 वर्ष थी। इस पर्यटक का शुक्रवार शाम को जन्मदिन मनाया गया। देर रात्रि को पर्यटक की मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता चल पाएगा।

पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर आई टीम

राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय से तीन चिकित्सकों की टीम विदेशी पर्यटक के पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर पहुंच चुकी है। मौके पर विजयपुर थाना अधिकारी ओंकार सिंह भी मौजूद हैं। चित्तौड़गढ़ से पहुंची मेडिकल टीम में डॉ संजय पारीक, डॉक्टर वर्मा और डॉक्टर गारू शामिल हैं।

16 अन्य पर्यटक की स्कैनिंग

विदेशी पर्यटक की विजयपुर में मौत के बाद चिकित्सा विभाग पूरी तरह से हरकत में आ गया है। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण दिल का दौरा सामने आया है। लेकिन विभाग इस मौत को कोरोना वायरस से भी जोड़कर देख रहा है। इसी के चलते मृतक के साथ आए 16 अन्य पर्यटक की स्कैनिंग भी की जा रही है। इसके लिए चित्तौड़गढ़ मुख्यालय से विशेष चिकित्सक टीम भी आई है, साथ ही विजयपुर में मौजूद चिकित्सकों ने भी पर्यटकों की जांच की।

16 पर्यटकों के सैंपल लिए जाएंगे...

आरसीएच डॉ हरीश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले को लेकर पूरी सावधानी बढ़ती जा रही है। सभी 16 पर्यटकों के सैंपल भी लिए जाएंगे और प्रारंभिक जांच भी की गई है, हालांकि प्रारंभिक जांच में सभी सामान्य पाए गए हैं। फिर भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें...

देर रात CM ने लिया बड़ा फैसला: राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों से लेकर सिनेमाघर तक 30 तक रहेंगे बंद



खुशखबरी: CM ने की जवाई पुनर्भरण के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा, पश्चिमी राजस्थान में खुशी की लहर

सरसों के खेतों में हो रही थी अफीम की खेेती, जब्त अफीम और डोडों की कीमत 50 लाख से अधिक


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग