चित्तौड़गढ़। भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति चित्तौड़गढ़ की बैठक शनिवार को खरड़िया महादेव में अध्यक्ष नारायणलाल राजपूरिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें समाज हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्ष नारायण लाल राजपुरिया ने बताया कि बैठक में समाज में फिजूल खर्ची बंद हो इसके लिए मृत्युभोज पर नियंत्रण के साथ ही ससुराल व ननिहाल पक्ष के कपड़े ही रखे जाने, मौसर करने के बाद बहन-बेटियों के जमीन विवाद का निपटान कैसे हो, शराब बंद करने, बाल विवाह नहीं करने तथा शादी में डीजे पर पाबंदी होगी अन्यथा 11 हजार जुर्माना होगा।
समाज में फिजूल खर्ची को बचा कर बालक-बालिका की शिक्षा पर खर्च करने पर जोर दिया। बालक-बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिए घर-घर सम्पर्क कर जागरूक करने, समाज के लोगों को इन्दिरा आवास, खाद्य सुरक्षा जैसी कई सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने के प्रयास करने पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौडगढ़ के भील समाज को टीएफसी के फायदे मिल सके इस उद्देश्य को लेकर आने वाले समय में समाज का एक बड़ा सम्मेलन रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में मोहनलाल, कन्हैयालाल , हीरालाल, मनोहरलाल, शंकरलाल, पृथ्वीराज, भेरू भोपा, उदयलाल, रणजीत, सूरजमल, शांतिलाल और डालचंद बामनिया सहित कई गांवों के पंच-पटेल, महिला, पुरुष, युवा मौजूद रहे।
Published on:
15 Jun 2025 01:27 pm