scriptवोट पार्टी को नहीं, उम्मीदवारों को दें | Do not vote for the party, give to the candidates | Patrika News

वोट पार्टी को नहीं, उम्मीदवारों को दें

locationचित्तौड़गढ़Published: Mar 18, 2019 10:11:02 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

शहर सहित जिले के बड़ीसादड़ी, कपासन, बेगूं में रविवार को राजस्थान पत्रिका के लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के तहत बैठकों में लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान करने और विकास के साथ-साथ ईमानदार छवि वाले व देश की अखंडता के लिएकाम करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनने का संकल्प लिया।

chittorgarh

वोट पार्टी को नहीं, उम्मीदवारों को दें

उसी को वोट देंगे जो देश की अखंडता की बात करेगा
बैठक में ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ
राजस्थान पत्रिका का चेंजमेकर अभियान
चित्तौडग़ढ़. शहर सहित जिले के बड़ीसादड़ी, कपासन, बेगूं में रविवार को राजस्थान पत्रिका के लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के तहत बैठकों में लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान करने और विकास के साथ-साथ ईमानदार छवि वाले व देश की अखंडता के लिएकाम करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनने का संकल्प लिया। चित्तौडग़ढ़ के आरएनटी कॉलेज में दोपहर 12 बजे हुई बैठक में वक्ताओं ने युवाओं व महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वोट किसी पार्टी को नहीं बल्कि उम्मीदवार को देना चाहिए।जिले में हुई बैठकों में लोगों ने कहा कि हमारा वोट उसी को मिलेगा जो देश की एकता, अखंडता, लोगों की सुरक्षा और सैनिकों के सम्मान की बात करेगा। लोगों ने विकास के साथ स्वाभिमान, संप्रभुता, सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, महापुरुषों की जीवनियों, वीर गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की। जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में हुई बैठक में लगभग सवा सौ लोगों ने भाग लिया।जिले की चारों विधानसभाओं में आयोजित बैठकों में कई प्रमुख समस्याएं सामने आई। बैठक में सड़कों की समस्या, शहर की स्वच्छता, दुर्ग पर पर्यटकों को मिले बढ़ावा, जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, आतंकवाद को समाप्त करने, अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने, किसानों को फसलों का उचित मुल्य, बिजली, पीने के पानी की व्यवस्थाओं सहित कई प्रमुख मुद्दों सामने आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो