30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों को प्रशिक्षण, प्रदर्शनी से मतदाता जागरूकता का संदेश

महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौडग़ढ़ में मतदान दलों का पांच दिनों तक चलने वाला प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ शुक्रवार को हो गया

2 min read
Google source verification
chittorgarh

कर्मचारियों को प्रशिक्षण, प्रदर्शनी से मतदाता जागरूकता का संदेश


चित्तौडग़ढ़. महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौडग़ढ़ में मतदान दलों का पांच दिनों तक चलने वाला प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ शुक्रवार को हो गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने स्वीप प्रदर्शनी एवं मोबाईल एप का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वीप शुभंकर उडऩ गिलहरी भी लांच की। सिंह ने केन्द्रीयकृत व्यवस्था के तहत प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित भी किया। मतदान दलों के विभिन्न 32 कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों को केन्द्रीयकृत व्यवस्था के जरिये संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण चुनाव कार्य में मतदानकर्मी रीढ़ की हड््डी है, वें ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव तय करेंगे। यहां आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है, आवश्यक प्रपत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है, साथ ही दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे है। उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपेट के सैद्धान्तिक के साथ प्रायोगिक पक्ष को समझने पर बल दिया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्येक दिन करीब १६०० कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। अंतिम प्रशिक्षण मतदान दलों की रवानगी के वक्त शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत विद्यालय में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर ही मतदान दलों को दी जाने वाली सामग्री प्रदर्शित की गई है।

स्वीप शुभंकर एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ
कॉलेज में मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर लगाई गई स्वीप प्रदर्शनी का जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोली बंधन खोलकर शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी में स्वीप की विविध गतिविधियों को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया है।अधिकारियों ने इस मौके पर स्वीप के शुभंकर उडऩ गिलहरी को भी लांच किया। इस मौके पर स्वीप प्रभारी अंकित कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौर, प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक, उपखण्ड़ अधिकारी सुरेश कुमार खटीक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल आदि मौजूद थे।

दिव्यांगों को पहुचाएंगे मतदान केन्द्र
पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार जिले में करीब 15 हजार 500 दिव्यांग मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में पहल का जिम्मा दिव्यांग मतदाताओं के हाथ में ही दिया गया है। वोटर स्लीप वितरण के जरिये परिवहन सुविधा चाहने वाले दिव्यांग मतदाताओं को चिन्ह््ित करके उनके लिये वाहन एवं व्हिलचेयर जैसी सूचनाएं उपलब्ध कराई जायेगी। स्वीप के प्रभारी अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगों की भागीदारी के लिये जागरूकता शिविर आयोजित कर उनके सुझावों के अनुसार मतदान दिवस पर जरूरी सुविधाएं जुटाई जा रही है।