8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर-चित्तौैड़ के बीच सौ किमी प्रति घंटा की स्पीड़ से दौड़ी विद्युत ट्रेन

दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों का दूसरे दिन मंगलवार को भी रेलवे संरक्षा आयुक्त सुशील चंद्रा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए है। इससे पूर्व सोमवार देर रात उदयपुर से चित्तौैडग़ढ़ के मध्य विद्युतिकृत हुए ट्रेक पर ट्रेन का परीक्षण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
chittorgah

उदयपुर-चित्तौैड़ के बीच सौ किमी प्रति घंटा की स्पीड़ से दौड़ी विद्युत ट्रेन

चित्तौडग़ढ़.दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों का दूसरे दिन मंगलवार को भी रेलवे संरक्षा आयुक्त सुशील चंद्रा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए है। इससे पूर्व सोमवार देर रात उदयपुर से चित्तौैडग़ढ़ के मध्य विद्युतिकृत हुए ट्रेक पर ट्रेन का परीक्षण किया गया। इस दौरान १०० किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से विद्युत ट्रेन ट्रेक पर दौड़ी। अधिकारियों ने संकेत दिया कि सब कुछ सही रहा तो इस माह के अंत तक इस रूट पर विद्युत ट्रेन शुरू हो सकती है। मंगलवार सुबह सीआरएस सुशीलचन्द्रा ने रेलवे के वरिष्ट अधिकारियों के साथ निरीक्षण शुरु किया है। उन्होंने चित्तौडग़ढ़-नीमच ट्रेक के दोहरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। सीआरएस चित्तौडग़ढ़ स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद रेलवे ट्रॉली में बैठक कर शंभूपुरा तक निरीक्षण किया। सुबह शुरु हुआ निरीक्षण शाम तक चलता रहा। इस दौरान उनके साथ डीआरएम आरएन सुनकर सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व सोमवार को सीआरएस चित्तौडग़ढ़़ व चंदेरिया स्टेशन का निरीक्षण कर उदयपुर के लिए रवाना हुए। उसके बाद देर रात विद्युत ट्रेन का ट्रायल किया गया। इस ट्रेन में सीआरएस स्वयं मौजूद थे। ये ट्रेन रात में उदयपुर से रवाना हुई थी।
नीमच-उदयपुर सवारी गाड़ी रही निरस्त
दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों को लेकर ट्रेनों का निरस्त होने का दौरा जारी है। नीमच-उदयपुर सवारी गाड़ी, यमुनाब्रिज गाड़ी निरस्त रही तथा देहरादुन एक्सप्रेस का संचालन चित्तौडग़ढ़ तक किया गया।