
Rajasthan News: फोटो, वीडियो और ऑडियो वायरल मामले में न्यायालय के आदेश पर सदर थाने में निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है। मामला विधायक के खिलाफ होने से इसकी फाइल सीआईडी सीबी को भिजवा दी गई है। इससे पहले यह परिवाद पुलिस ने जांच में रखा हुआ था।
जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को अज्ञात आईडी से मेल और सोशल मीडिया पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के एक महिला के साथ वीडियो-ऑडियो और फोटो वायरल हुए थे। अगले दिन 16 अक्टूबर को महिला ने सदर थाने में इस मामले में शिकायत देकर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, दिलीप धाकड़ व मोनिका जैन पर फोटो, वीडियो और ऑडियो एडिट कर वायरल करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।
फोटो-वीडियो वायरल मामले में न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले की फाइल सीआईडी सीबी को भिजवा दी है।
Published on:
22 Oct 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
