20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार में अचानक लगी आग, जिंदा जला चालक

आछोडा चौराहे के समीप बस्सी हाईवे पर सोमवार एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
fire in moving car, driver burnt alive in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़। आछोडा चौराहे के समीप बस्सी हाईवे पर सोमवार सुबह एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया। सेमलपुरा ग्राम पंचायत के सूरजना निवासी मांगीलाल धाकड़ बस्सी हाईवे स्थित अपनी होटल से सुबह 5 बजे सेमलपुरा मोड़ की तरफ आ रहा था, तभी कार में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई।

आग इतनी तेज थी कि कार में सवार मांगीलाल धाकड़ कार से बाहर नहीं निकल पाया, जिससे वह अंदर ही जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सूचना मिलने पर सेमलपुरा ,सुरजना के कई ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।

मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग बुझने पर ग्रामीणों और पुलिस ने जब कार में देखा तो चालक की सीट पर कार चालक की सीट पर केवल हड्डियां पड़ी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर कार के टायरों के निशान भी मिले।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग