
चित्तौड़गढ़। आछोडा चौराहे के समीप बस्सी हाईवे पर सोमवार सुबह एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया। सेमलपुरा ग्राम पंचायत के सूरजना निवासी मांगीलाल धाकड़ बस्सी हाईवे स्थित अपनी होटल से सुबह 5 बजे सेमलपुरा मोड़ की तरफ आ रहा था, तभी कार में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई।
आग इतनी तेज थी कि कार में सवार मांगीलाल धाकड़ कार से बाहर नहीं निकल पाया, जिससे वह अंदर ही जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सूचना मिलने पर सेमलपुरा ,सुरजना के कई ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।
मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग बुझने पर ग्रामीणों और पुलिस ने जब कार में देखा तो चालक की सीट पर कार चालक की सीट पर केवल हड्डियां पड़ी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर कार के टायरों के निशान भी मिले।
Published on:
27 Mar 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
