
Chitorgarh news
चित्तौड़गढ़। शहर से करीब पन्द्रह किलोमीटर
दूर स्थित घोसुण्डा बांध पर विस्फोट तथा दीवार उड़ाने की सूचना से हड़कम्प मच गया।
आनन-फानन में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आपदा राहत की सामग्री भी
मंगवा ली गई। लेकिन मौके पर मामला मॉक ड्रिल का निकलने से सभी ने राहत की सांस
ली।
जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रौल रूम पर दोपहर सवा तीन बजे किसी ने फोन
कर घोसुण्डा बांध की दीवार विस्फोट से उड़ाने तथा पानी बहने की सूचना दी। इसकी
सूचना मिलते ही तत्काल सभी जिला स्तरिय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तथा राहत
कार्य के लिए आवश्यक उपकरण व सामग्री ले जाने को कहा गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक
अमले में हड़कम्प मच गया। जिसे भी सूचना मिली व दौड़ कर घोसुण्डा बांध पहुंचा। यहां
जाकर पता चला कि मौके पर शांति है तथा आपदा प्रबंधन की जांच के लिए मॉक ड्रिल की गई
थी। इस दौरान जिंक प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
मामले की सूचना
मिलते ही सदर थानाधिकारी दिनेश सुखवाल सबसे पहले मौके पर पहुंचे। बाद में सूचना
मिलने के अनुसार अधिकारी आते रहे है। जिला कलक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक प्रसन्न
कुमार खमेसरा, अतिरिक्त कलक्टर रौनक बैरागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह
राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी उत्तमसिंह, पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ कानसिंह भाटी,
गंगरार से सिद्धान्त शर्मा सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
