22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 दिन में RNT कॉलेज के दूसरे विद्यार्थी ने भी दे दी जान, पिता करते रहे कॉल

राजसमंद जिला में आमेट थाना अंतर्गत सरदारगढ़ निवासी किशन लाल धोबी की रिपोर्ट के अनुसार उसका पुत्र अंकित वसीटा (21) आरएनटी का एग्रीकल्चर कॉलेज कपासन में अध्ययनरत था।

2 min read
Google source verification

कपासन कस्बे के आरएनटी एग्रीकल्चर कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थी ने अपने किराए के कमरे में मंगलवार शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी कॉलेज में अध्यनरत एक छात्र ने पांच दिन पूर्व 20 सितंबर की शाम को कॉलेज के हॉस्टल में फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी। एक ही सप्ताह में एक ही कॉलेज के दो विद्यार्थियों की आत्महत्या की सूचना मिलने से सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि मृतक विद्यार्थी के पिता की रिपोर्ट पर बुधवार को संदिग्धवस्था में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।

राजसमंद जिला में आमेट थाना अंतर्गत सरदारगढ़ निवासी किशन लाल धोबी की रिपोर्ट के अनुसार उसका पुत्र अंकित वसीटा (21) आरएनटी का एग्रीकल्चर कॉलेज कपासन में अध्ययनरत था। अंकित उप नगरीय बस्ती आदर्श कॉलोनी स्थित राजू माली के मकान में किराए पर एक कमरे में रह रहा था। छात्र के पिता ने मंगलवार शाम को 7:30 बजे के आसपास अपने पुत्र अंकित को कई बार फोन किया। फोन नो रिप्लाई होने पर उसने मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो छात्र फंदे पर झूलता मिला। मकान मालिक ने पिता को इस बारे में बताया। इस बीच पुलिस उप अधीक्षक कपासन अनिल सारण भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छात्र को फंदे से नीचे उतारा और राजकीय उप जिला चिकित्सालय कपासन की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली किंतु आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया। छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।

यह भी पढ़ें : गाय के गोबर से बनाओ जैविक खाद और पाओ रुपए दस हजार, 550 किसानों को मिलेगा यह अनुदान

इनका कहना है


दोनों ही घटनाओं में व्यक्तिगत कारण सामने आ रहे हैं। कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
डॉ. वसीम खान, चेयरमैन, आरएनटी ग्रुप ऑफ कॉलेज

यह भी पढ़ें : बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार

कॉलेज के बाहर प्रदर्शन


इधर, आरएनटी कॉलेज में पांच दिनों में दूसरे छात्र की आत्महत्या से आक्रोशित विद्यार्थियों एवं युवाओं ने हंगामा करते हुए कॉलेज के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने आत्महत्या की घटनाओं की विशेष जांच कराने की मांग की।