
किशोर होंगे चित्तौड़ के नए कलक्टर, देवड़ा गए उदयपुर
चित्तौडग़ढ़. पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किशोरकुमार शर्मा चित्तौडग़ढ़ जिले के नए कलक्टर होंगे। वे पहले टोंक जिले के कलक्टर रहे है। कार्मिक विभाग की ओर से रविवार देर रात जारी तीन आईएएस अधिकारियों की स्थानान्तरण सूची में चित्तौडग़ढ़ के वर्तमान कलक्टर चेतन देवड़ा का स्थानान्तरण उदयपुर में इसी पद पर कर दिया गया। देवड़ा ने शिवांगी स्वर्णकार की जगह गत 29 सितम्बर को चित्तौडग़ढ़ कलक्टर पद का दायित्व संभाला था। उनके कार्यकाल में चित्तौडग़ढ़ जिले में निम्बाहेड़ा को छोड़ पूरे जिले में कोरोना संक्रमण के केस अपेक्षाकृत कम मिलना राज्य स्तर पर चर्चा में था। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के बड़े पैमाने पर हुए स्थानान्तरण में चित्तौडग़ढ़ जिले में कोई बदलाव नहीं होने के बाद माना जा रहा था कि शायद कुछ माह अब ये और यहीं कार्य करेंगे। प्रशासनिक हलकों में सोमवार सुबह यहीं चर्चा रही कि चित्तौड़ में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिस तरह कार्य किया उसीके चलते अब देवड़ा को उदयपुर जैसा संभागीय जिला मुख्यालय का दायित्व सौंपा गया है।
Published on:
06 Jul 2020 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
