23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Scrub Typhus: राजस्थान में बढ़ रहा स्क्रब टाइफस का खतरा, जानें क्यों फैलता है ये संक्रमण और क्या है लक्षण?

Scrub Typhus: देश में आए दिन बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियां पैर पसार रही हैं। डेंगू, चिकनगुनिया की तरह स्क्रब टाइफस के मामले भी बढ़ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6120652345164543794_x.jpg

चित्तौड़गढ़. Scrub Typhus: देश में आए दिन बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियां पैर पसार रही हैं। डेंगू, चिकनगुनिया की तरह स्क्रब टाइफस के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसका खुलासा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से हो रहा है। उदयपुर संभाग में पिछले नौ महीने में स्क्रब टाइफस के 441 केस सामने आ चुके हैं। यह अन्य वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। उदयपुर में सबसे ज्यादा 281 तथा चित्तौड़गढ़ में 86 केस मिल चुके हैं।

स्क्रब टाइफस के लक्षण
स्क्रब टाइफस में मुख्य रूप से बुखार, सिरदर्द, सर्दी लगना, पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द, आंख में संक्रमण, त्वचा पर चकत्ते बनना आदि लक्षण हैं। समय पर इलाज नहीं मिलने से हेपेटाइटिस, शरीर के अंदरूनी अंगों में खून बहना, खून की मात्रा में कमी हो जाती है। जिससे रोगी की मौत तक हो जाती है।

यह भी पढ़ें : Dengue Alert : खतरनाक हुआ डेंगू, इस सीजन में आंकड़ा 1000 पार, बारिश से सर्वे फेल

प्रदेश के कुछ जिलों में इसके खूब केस सामने आए हैं। हालांकि चित्तौड़गढ़ के हालात ठीक हैं। इससे प्रभावित मरीज को सावधानी बरतनी चाहिए। संक्रमण की चपेट में आते ही चिकित्सकीय परार्मश लेना चाहिए।
डॉ. रामकेश गुर्जर, सीएमएचओ चित्तौड़गढ़

यूं फैलता है स्क्रब टाइफस
स्क्रब टाइफस एक संक्रामक रोग है। जो कि ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी बैक्टीरिया की वजह से होती है। यह इन्फेक्टेड पिस्सुओं यानी चिगर्स के काटने से फैलती है। जंगली क्षेत्र, घास-फूस, ज्यादा बारिश वाली जगहों पर पिस्सुओं ज्यादा पनपते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में टूटा 116 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी नई रिपोर्ट

उदयपुर में सर्वाधिक मामले आए सामने
प्रदेश के कुछ जिलों में स्क्रब टाइफस का बैक्टीरिया तेजी से पैर पसार रहा है। उदयपुर संभाग में उदयपुर में सर्वाधिक 281, चित्तौड़गढ़ में 86, राजसमंद में 53 व भीलवाड़ा में 21 मामले सामने आए हैं।