scriptदुल्हे के पिता को ले गए थाने फिर क्या हुआ जानिए | Know what happened to the bridegroom's police station | Patrika News

दुल्हे के पिता को ले गए थाने फिर क्या हुआ जानिए

locationचित्तौड़गढ़Published: May 13, 2019 12:28:24 pm

Submitted by:

jitender saran

सदर थाना क्षेत्र के रिठोला गांव में दो बालिकाओं का बाल विवाह होने की सूचना पर वहां पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है। उदयपुर के अम्बामाता थाने में दुल्हे के पिता को समझाइश के लिए बिठा लिया गया है। बारात उदयपुर व गंगरार से आनी थी।

chitorgarh

दुल्हे के पिता को ले गए थाने फिर क्या हुआ जानिए

-नाबालिग बालिकाओं के विवाह की सूचना पर पुलिस तैनात
चित्तौडग़ढ़
सदर थाना क्षेत्र के रिठोला गांव में दो बालिकाओं का बाल विवाह होने की सूचना पर वहां पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है। उदयपुर के अम्बामाता थाने में दुल्हे के पिता को समझाइश के लिए बिठा लिया गया है। बारात उदयपुर व गंगरार से आनी थी।
सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया कि रविवार शाम रिठोला निवासी सुरेश पुत्र रामलाल ओड की दो नाबालिग पुत्रियों का विवाह होने की सूचना मिली थी। सूचना पर राजस्व निरीक्षक व सदर थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा, जहां दोनों बालिकाओं के शैक्षणिक दस्तावेज देखने पर एक बालिका सोलह साल व दूसरी सत्रह साल की होना पाई गई। मौके पर स्नेह भोज चल रहा था और विवाह समारोह जैसा माहौल था। पुलिस ने बालिकाओं के परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया। वहीं बालिकाओं के परिजनों का कहना था कि उनके यहां गृह प्रवेश व सगाई समारोह का कार्यक्रम है। इधर सदर थाना पुलिस ने बताया कि सुरेश ओड के यहां उदयपुर व गंगरार से बारात आने की सूचना मिली थी। उदयपुर से जो बारात आने वाली थी, उसके दूल्हे के पिता को उदयपुर के अंबामाता थाने में समझाइश के लिए बिठा लिया गया। जबकि ननिहाल पक्ष के लोग दूल्हे को लेकर इधर-उधर हो गए। रिठोला में पुलिस जाप्ता तैनात है। रात तक दोनों बारात यहां नहीं पहुंची थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो