
पर्यावरण मित्र बनकर सामने आई लक्ष्मीनाथ श्रमदान सेवा समिति
चित्तौडग़ढ़/बस्सी. कस्बे की सामाजिक संस्था लक्ष्मीनाथ श्रमदान सेवा समिति पर्यावरण संरक्षण के लिए अनुकरणीय कार्य कर रही है समिति के युवा सदस्यों द्वारा पिछले 3 वर्षों से कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए समिति द्वारा 3 वर्ष पूर्व लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पेड़ लगाकर इस कार्य की शुरुआत की गई थी। धीरे धीरे यह कारवां बढ़ता गया और लक्ष्मीनाथ श्रमदान सेवा समिति का नाम पर्यावरण मित्र एवं पर्यावरण प्रहरी के रूप में सभी के बीच अपनी पहचान कायम कर चुका है। समिति के युवा जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठा रखा हैै वे युवाओं को नशामुक्ति के लिए भी प्रेरित कर रहे है। पर्यावरण संरक्षण के अलावा समय.समय पर समिति के युवा अन्य सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। समिति में कोई पदाधिकारी नहीं है सभी सदस्य बनकर प्रकृति मित्र के रूप् में क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे है। समिति में करीब 35 से 40 सदस्य हैं जिन्होंने पेड़ लगाने से लेकर उसकी लगातार देखभाल एवं सेवा करने का संकल्प ले रखा है। इसी के फलस्वरूप आज कस्बे के मोक्ष धाम एवं थाना परिसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हरे भरे पेड़ अपनी छाया से लोगों को सुकून दे रहे हैं। समिति द्वारा विद्यालय परिसर में 150 पौधे, थाना परिसर में 50 पौधे एवं मोक्ष धाम में करीब 200 पौधे, चामुंडा माता मंदिर के पास नवग्रह वाटिका में 100 पौधे लगाए हैं जिनको समिति के सदस्य पिछले 3 वर्षों से हमेशा पानी पिला रहे हैं और उनकी रोज देखभाल कर रहे हैंए कई लोग सिर्फ पेड़ लगाकर इतिश्री कर देते हैं लेकिन समिति के सदस्यों द्वारा पेड़ लगाने के साथ.साथ उसकी लगातार देखभाल करने का संकल्प भी लिया जाता है।समिति द्वारा मोक्षधाम के समीप चामुंडा माता मंदिर के आसपास नवग्रह वाटिका भी बनाई गई है जिसमें विभिन्न तरह के फलदार एव पूजा में काम आने वाले पौधे लगाए गए है। मोक्षधाम जाने वाले रास्ते को भी समिति के युवाओं ने मिट्टी का भराव डालकर समतल एवं चौड़ा किया है। बारिश के समय में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है इसके अलावा समिति द्वारा विगत दिनों में लॉकडाउन के दौरान भी सेवाएं दी गई।
Published on:
05 Jun 2020 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
