चित्तौडग़ढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में भगवान सांवलिया सेठ को जयपुर निवासी श्रद्धालुओं ने चांदी का लैपटॉप भेंट किया। जयपुर निवासी रमेश शर्मा व मनीष शर्मा ने सांवलिया सेठ को 1 किलो 132 ग्राम का चांदी का लैपटॉप भेंट किया। इसकी कीमत 1 लाख 51 हजार रुपए है। साथ ही भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद भी अर्पित किया गया। इस दौरान सुंदर पोशाक भी सांवरिया सेठ को अर्पित की गई।