8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: लव स्टोरी का निकला मामला, महिला कांस्टेबल ने गनमैन से बढ़ा ली थी दूरियां इसलिए चलाई गोली, जानें पूरा मामला

थाने से 100 मीटर दूर महिला कॉन्स्टेबल पूनम मीणा को उसी के बैच 2023 के कॉन्स्टेबल सियाराम बैरवा ने गोली मार दी। जहां पूनम को गोली मारी गई उसी घर में थाने की एक और महिला कॉन्स्टेबल दिव्या भी रहती है। फायरिंग की आवाज सुनकर वो मौके पर पहुंची तो दोनों को लहूलुहान देखकर वह बेहोश हो गई।

2 min read
Google source verification

महिला कॉन्स्टेबल ने डिप्टी एसपी के गनमैन से दोस्ती के बाद दूरियां बढ़ाई तो गनमैन बर्दाश्त नहीं कर सका। गनमैन ने महिला कान्स्टेबल के रूम पर जाकर उसके सीने में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी। इसके बाद खुद को गर्दन पर गोली मार ली। दोनों के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। घायलों की हालत स्थिर है और उदयपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती है और हालात खतरे से बाहर हैं। गनमैन के खिलाफ जान से मारने के प्रयास और आर्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

बेगूं में सोमवार शाम 6.30 बजे थाने से 100 मीटर दूर महिला कॉन्स्टेबल पूनम मीणा को उसी के बैच 2023 के कॉन्स्टेबल सियाराम बैरवा ने गोली मार दी। जहां पूनम को गोली मारी गई उसी घर में थाने की एक और महिला कॉन्स्टेबल दिव्या भी रहती है। फायरिंग की आवाज सुनकर वो मौके पर पहुंची तो दोनों को लहूलुहान देखकर वह बेहोश हो गई।

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने दे दी जान, पूर्व सभापति के इशारे पर पुलिस करती थी परेशान, चोपाई के साथ लिखा रुला देने वाला 2 पन्नों का नोट

दोनों किराए के घर में आसपास ही रहते थे

जानकारी के अनुसार डीएसपी अंजलि सिंह का गनमैन सियाराम बैरवा (26) और महिला कॉन्स्टेबल पूनम (24) में दोस्ती थी। दोनों थाने के पास वार्ड 1 में अलग-अलग किराए पर रहते हैं। कुछ दिन से पूनम ने सियाराम से बातचीत बंद कर दी थी। करीब एक महीने पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

जानकारी के अनुसार सियाराम आम तौर पर ड्यूटी के बाद गन थाने में जमा कराकर घर जाता था। लेकिन सोमवार को रोल-कॉल (ड्यूटी खत्म) के बाद रिवॉल्वर वह साथ ले गया था। माना जा रहा है कि उसने पहले ही घटना को अंजाम देने का इरादा बना लिया था। सियाराम ने पूनम से पूछा कि वह उससे बात क्यों नहीं कर रही है। पूनम ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज सियाराम ने अचानक रिवॉल्वर से उसके सीने पर बायीं तरफ गोली मार दी। गोली सीने के आर-पार निकल गई। इसके बाद सियाराम ने अपनी गर्दन पर रिवॉल्वर रख ट्रिगर दबा दिया। गोली जबड़े में लगी। इससे दोनों घायल हो गए।


यह भी पढ़ें : शौक पूरा करने और महंगी गाड़ियों में घूमने के लिए करते थे साइबर ठगी, 4 शातिर अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर 3 नाबालिगों को किया निरुद्ध