
चित्तौड़गढ़. प्रदेश में पिछले दिनों प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के सुपरविजन, मॉनिटरिंग और सेल्फ एसेसमेंट की रैंकिंग जारी कर दी गई है। जिसमें चित्तौड़गढ़ जिला 18वें पायदान पर रहा है। चित्तौड़गढ़ जिले को मॉनिटरिंग में 30 अंक मिले है। जबकि भीलवाड़ा जिला सर्वाधिक 79 अंक लेकर प्रदेश में अव्वल रहा है। जबकि चूरू जिला महज 15 अंक के साथ यलो केटेगरी के साथ 36वें स्थान पर रहा है। जिला व ब्लॉक स्तरीय निरीक्षण में सबसे ज्यादा 79 अंक लेकर प्रथम स्थान पर भीलवाड़ा जिला रहा है। वहीं सबसे कम 4 अंक हनुमानगढ़ जिले को मिले हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था हाई रिस्क प्रैग्नेंसी की समय पर पहचान करना, उसका फॉलोअप करना है। जिससे सुरक्षित प्रसव तथा प्रसवोत्तर जच्चा और बच्चा की समुचित देखभाल हो सके।इसके लिए माह की 9, 18 और 27 तारीखों पर जिले के जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। जिसमें प्रसूताओं की हीमोग्लोबिन, मधुमेह, रक्तचाप, आरएच, रक्त समूह, टीएलसी, डीएलसी, ईएसआर, यूरीन एल्ब्यूमिन, एचआईवी, सिफलिस, टीएसएच, यूएसजी, फंडल एग्जामिनेशन, प्रसवकाल के दौरान वजन में वृद्धि इत्यादि जांचों, टीकाकरण, फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम का वितरण, पौष्टिक आहार की जानकारी, प्रसवकाल के अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों और सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही इनके संबंध में काउंसलिंग की जाती है।
जिला प्राप्तांक
भीलवाड़ा 79
नीमकाथाना 62
अलवर 59
सीकर 59
पाली 53
सलूम्बर 53
डीडवाना-कुचामन 49
अजमेर 47
झुंझुनूं 45
जोधपुर ग्रामीण 45
कोटा 45
बूंदी 42
नागौर 41
बांसवाड़ा 40
उदयपुर 39
जयपुर द्वितीय 32
राजसमंद 31
चित्तौड़गढ़ 30
चुरु 15
हनुमानगढ़ 04
Published on:
20 May 2024 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
