
न रोड पर रिफ्लेक्टर, ना ही सड़क ठीक, फिर क्यों ना हो बड़ा हादसा
चित्तौडग़ढ़. चाहे जहां पर बना दिया कट, सड़क पर कहीं गड्डे तो कहीं पर सड़क क्षतिग्रस्त, रोड पर कहीं भी रिफ्लेक्टर नहीं लगे। ऐसे में किसी भी हादसे आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। कुछ इसी तरह का हाल मिला बुधवार को परिवहन विभाग की टीम की ओर से की गई रोड सेफ्टी ऑडिट के दौरान चित्तौडग़ढ़ भीलवाड़ा फोरलेन पर देखने को मिला है। परिवहन विभाग की ओर से यातायात नियम १९८ ए के तहत राजस्थान में यह पहली कार्रवाई की गई है। हाइवे पर सिर्फ लोगों से टोल वसूली हो रही है। टोल वसूली करने वाली कम्पनी सिर्फ वसूली कर रही है वाहनों के संचालन को सुव्यवस्थित कराने के लिए कोई भी उपाय नहीं किए जा रहे है। ऑडिट के दौरान मिली खामियों के बाद परिवहन विभाग ने टोल वसूलने वाली कम्पनी पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही सुधार के लिए नेशनल हाइवे के अधिकारियों को भी पत्र लिखा है।
निकुंभ एवं गंगरार में गत दिनों हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग ने हाल ही में यातायात नियमों में हुए संशोधन के तहत नए नियम १९८ ए के तहत बुधवार को आरटीओ जगदीश चन्द्र बैरवा, भीलवाड़ा डीटीओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ भीलवाड़ा चित्तौडग़ढ़ फोरलेन पर रोड सेफ्टी ऑडिट की। इस दौरान भीलवाड़ा से रिठोला टोल तक सड़क का परीक्षण यिका गया। इस बीच करीब दस जगह अनचाहे कट दिए गए है जो नियमों के तहत नहीं है। वहीं गंगरार टोल के आसपास की पूरी सड़क टूटी हुई मिली है। टोल पर ही कई जगह पत्थर रखे हुए थे। टोल पर न तो चेतावनी लाइट लगी हुई है और ना ही सड़क पर कहीं रिफ्लेक्टर लगे है। यहां तक कि जो रैलिंग लगी है उस पर भी रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए है।
एम्बुलेंस में भी कमियां, अवधि पार फायर सेफ्टीकीट
गंगरार टोल पर रखी एम्बुलेंस में भी मैजरमेंट पूरी नहीं थे। एम्बुलेंस टोल पर खड़ी थी वहां पर भी व्यवस्था पूरी नहीं मिली। में जो अग्रिशमन यंत्र थे वह भी अवधिपार के मिले है। वहीं एम्बुलेंस में अन्य कई कमियां भी पाई गई है।
सड़क निर्माण कम्पनी पर भी लगाया जुर्माना
परिवहन विभाग की टीम ने गंगरार टोल के आसपास सड़का का निर्माण कर रहीं एचजी इन्प्रास्टे्रचर कम्पनी पर भी एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। रोड निर्माण के दौरान काम कर रहे श्रमिकों को भी पूरी सुरक्षा के साधन नहीं दिए गए। कम्पनी की ओर से सुरक्षा के पूरे उपाय नहीं किए गए। जगह-जगह मलबा बिखरा हुआ था।
Published on:
19 Dec 2020 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
