चित्तौडग़ढ़. निम्बाहेड़ा. उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े दुकान में घुसकर एक हिंदू युवक को जेहादियों द्वारा तालिबानी तरीके से की गई निर्मम हत्या के विरोध में नगर में सर्व हिंदू समाज के आग्रह पर गुरुवार को व्यापारियों ने पूरे दिन स्वैच्छिक बाजार बंद रखे।
नगर के मुख्य बाजारों मोती बाजार, चंदन चौक, सर्राफा मार्केट, उदयपुर रोड, बस स्टैंड स्थित दुकानें सहित गली मोहल्ले में भी सभी दुकानें बंद रही। नगरवासियों का कहना था कि इस निर्मम हत्याकांड को लेकर लोगो में बेहद आक्रोश है। जिसके चलते बंद सफल रहा। यहां तक की कफ्र्यू में भी खुलने वाली आवश्यक सेवाओं में शामिल मेडिकल स्टोर भी पूर्णत बंद रहे। आमजन को चाय, नाश्ता और सब्जी के लिए भी तरसना पड़ा। बाजारों में लोगों की आवाजाही भी नगण्य रही। विभिन्न चौराहों पर पुलिस का जाप्ता चाक चौबंद था। डिप्टी आशीष कुमार, सीआई कैलाश सोनी व सदर थानाधिकारी तुलसीराम बाजारों में भ्रमण करते देखे गए। बंद के लिए किसी भी संगठन के लोग बाजारों में नहीं निकले। व्यापारियों ने स्वयं प्रतिष्ठान सायं तक बंद रख कर इस हत्याकांड के प्रति रोष प्रकट किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुष्कर सोनी ने बताया कि पिछले 8 माह से राजस्थान में जिस प्रकार हिंदू समाज को षडय़ंत्र पूर्वक प्रताडि़त किया जा रहा है। शोभायात्रा में पत्थरबाजी की जा रही है। दिनदहाड़े प्रशासन की उपस्थिति में जहर उगलने वाले बूंदी शहर के आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। इन सभी घटनाओं पर सरकार की उदासीनता साफ झलक रही है।
मृतक कन्हैया साहू के परिवार को आर्थिक सहायता मिले और इस मामले को फास्ट ट्रैक में चला कर इन आतंकियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इसी के चलते सर्व हिंदू समाज ने बंद का स्वैच्छा से समर्थन किया है।
भाजपा नेता श्रीचन्द कृपलानी ने बंद को आमजन के आक्रोश के रूप में बताते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृति ना हो ऐसी व्यवस्था हो।
बड़ीसादड़ी बन्द सफल रहा
बड़ीसादड़ी. उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को सर्व हिन्दू समाज की ओर से बड़ीसादड़ी बन्द का दो दिन का आव्हान किया। इसका पहले दिन असर देखने को मिला। बन्द समर्थक सवेरे दुपहिया वाहन लेकर अलग अलग बाजारों में बंद कराने के लिए निकल गए। लोगों ने भी स्वत: अपनी दुकानें बंद रख दी।
देशभक्ति के नारे लगाते हुए युवकों के समूह दिनभर गली मोहल्लों व बाजारों ने चक्कर लगाते रहे। पुलिस ने बुधवार शाम उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत, पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया और लोगों में भय की भावना नहीं रखने का आग्रह किया। बुधवार रात्रि दिव्य आनंदधाम रामद्वारा में स्वामी अनंतराम शाश्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान, श्रीराम मित्र मंडल, गोरक्षक सेवा समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित दर्जनों हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और देर रात बाजारों में बंद कराने के लिए आग्रह करने निकले। पुलिस का जाप्ता सभी धार्मिक स्थलों व चौराहों पर लगा रहा। पुलिस की गाडिय़ां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए घूमती रही। बोहेड़ा भी हिन्दू संगठनों के आव्हान पर गुरुवार को पूर्णतया बन्द रहा। बन्द के दौरान शांति बनी रही। पुलिस का जाप्ता भी दिनभर लगा रहा।