17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीए नहीं बन सका तो खेती को अपनाया, पहले सीजन में कमाए दस लाख रुपए

Cultivating Melons : चित्तौड़गढ़ जिले में धांगड़ मऊ गांव में रहने वाला निर्मल धाकड़ भले ही सीए बनने का सपना पूरा नहीं कर पाया हो, लेकिन खरबूजे की आधुनिक खेती ने उसे मालामाल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Nirmal Dhakar Of Chittorgarh Earned One Million Rupees By Cultivating

जितेन्द्र सारण/चित्तौड़गढ़। समय अच्छे-अच्छों की पहचान बदल देता है। चित्तौड़गढ़ जिले में धांगड़ मऊ गांव में रहने वाला निर्मल धाकड़ भले ही सीए बनने का सपना पूरा नहीं कर पाया हो, लेकिन खरबूजे की आधुनिक खेती ने उसे मालामाल कर दिया। एक ही सीजन में दस लाख की आमदनी हुई तो दूसरे किसान भी प्रेरित हुए बिना नहीं रहे।

एक समय था जब निर्मल अपना भविष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में देख रहे थे। वह सीए अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं दे पाए। अचानक इरादा बदला और तय कर लिया कि अब हाइटैक खेती में भाग्य आजमाना है।

निर्मल की मानें तो पहले कभी सालाना आय खींचतान करके भी चार लाख रूपए से ज्यादा नहीं रही पर खरबूजे की हाइटैक खेती ने पहली बार में ही दस लाख रूपए का मुनाफा दिला दिया। इसके बाद खेती का दायरा बढाना शुरू कर दिया। उद्यानिकी महाविद्यालय से हाइटैक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर पॉली हाउस भी लगा लिया। निर्मल का कहना है कि खरबूजे से हुई आय उसने पॉली हाउस लगाने में खर्च की है।

यह भी पढ़ें : खेती का चढ़ा जुनून तो छोड़ी तीन सरकारी नौकरियां

खेती का दायरा बढ़ाया
संरक्षित खेती के साथ अब सब्जी फसलों की तरफ भी रूचि दिखाई है। खरबूजे की खेती पहले तीन बीघा क्षेत्र में सीमित थी पर अब इसको बढाकर पांच बीघा में कर दी है।

किसानों का आधुनिक खेती पर सरकार भी उत्साहवर्धन करती है। प्रगतिशील किसानों का समय-समय पर सम्मान, प्रशिक्षण आदि की भी व्यवस्था है।
-डॉ. शंकरलाल जाट, उप निदेशक उद्यान, चित्तौड़गढ़

यह भी पढ़ें : वकालत का पेशा छोड़कर रविन्द्र ने की खीरा-ककड़ी की खेती, सालाना कमाई एक करोड़ रुपए