दुर्ग पर पिकनिक मनाने आए सैलानियों के साथ दुर्ग ( Chittor Fort ) के लपके फोटोग्राफरों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें 8 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ( Chittorgarh Police ) ने गिरफ्तार किया है। ( Chittorgarh Crime News )
चित्तौड़गढ़।
दुर्ग पर पिकनिक मनाने आए सैलानियों के साथ दुर्ग ( Chittor Fort ) के लपके फोटोग्राफरों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें 8 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ( Chittorgarh Police ) ने गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला ( Chittorgarh Crime News )
थानाधिकारी कोतवाली सुमेर सिंह ने बताया कि कोटा निवासी कृपाशंकर पिता बृजमोहन मीणा ने थाना पर उपस्थित हो एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा 'श्री मंगलम हाॅस्टल' महावीर नगर विस्तार योजना कोटा मे स्थित है। उक्त हाॅस्टल मे करीब 40 लडके रहते हैं। जिनको पिकनिक मनाने के लिये कल दिनांक 18.01.2020 को शाम को बस से लेकर मैं व मेरा भाई गिर्राज व अन्य स्टाॅफ के लोगो को साथ लेकर रवाना होकर आज सुबह करीब 7-8 बजे चितौडगढ पहुंच कर बस को नीचे खडी करके बच्चों को टेम्पो मे बैठाकर दिन में करीब 10-11 बजे किले ( chittorgarh fort in rajasthan ) पर पंहुंचे, जहां पर हम व बच्चो के साथ घुम रहे थे।
जबरदस्ती फोटो खींचने के लिये कहा
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि किले पर कुछ फोटो ग्राफर हमारे बच्चों के पास आये और जबरदस्ती फोटो खींचने के लिये कहा। इस दौरान बच्चो ने उनको मना कर दिया। जिस पर वह लोग गाली गलोच व मारपीट करने लगे। मेरे साथ आये बच्चो मे अंकित, मोहित, अभिषेक आदि के साथ मारपीट की जिनके बीच बचाव मे मेरा भाई व अन्य स्टाॅफ के लोग आये तो करीब 7-8 व्यक्तियों ने हमसे मारपीट की, जिसमे अंकित, महावीर, मोहित, अभिषेक, बुद्धिप्रकाश, नरेन्द्र आदि लोगो के चोटे आयीं। उन लोगो में एक व्यक्ति ने अपना नाम देवकिशन बताया। ये लोग कह रहे थे कि आप किले पर आये हो तो हमसे से फोटो खिंचवानी पडेगी नही तो हमे पैसे दो। देवकिशन के साथ अन्य उसके साथी फोटोग्राफर सभी ने हमारे साथ जबरदस्ती फोटो खेंच पैसे मांग कर मारपीट की है। इसके बाद हमारे अन्य साथियो ने छुडाकर हमे हाॅस्पीटल पहुचाया जिनका हाॅस्पीटल मे ईलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी निम्न प्रकार हैं-
1. 21 वर्षीय देवकिशन पिता नंदलाल गायरी
2. 19 वर्षीय संजय पिता रामेश्वर लाल माली
3. 19 वर्षीय अरुण पिता कैलाश माली
4. 28 वर्षीय रूपलाल पिता अशोक माली
5. 32 वर्षीय प्रकाश पिता अशोक माली
6. 27 वर्षीय जगदीश पिता भगवान माली
7. 20 वर्षीय लाला और रुपेश पिता ख्याली लाल तेली
8. स्टेशन चित्तौड़गढ़ निवासी 30 वर्षीय गजेंद्र पिता शैलेंद्र अरोड़ा।
यह खबरें भी पढ़ें...