
Rajasthan election 2023 : चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी दो अक्टूबर को सांवलिया सेठ की धरा पर सभा करेंगे। इससे पूर्व वे सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे। सात दिन में पीएम का राजस्थान का यह दूसरा दौरा होगा। पीएम मोदी 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी ने बताया कि जनसभा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसदीय क्षेत्र चित्तौड़-नीमच रेलवे लाइन के दोहरीकरण, डबोक एयरपोर्ट, एनएचएआई, पेट्रोलियम, पर्यटन सर्किट आदि केन्द्रीय मंत्रालयों से जुड़ी करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
उधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गुरुवार को सभास्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें, इससे पहले मोदी ने 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था।
पीएम के दौरे को लेकर शुक्रवार को एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग) की बैठक होगी। इसमें दिल्ली से एसपीजी के अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में पीएम की यात्रा का पूरा रोडमैप तैयार किया जाएगा।
Published on:
28 Sept 2023 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
