
Rajasthan LPG Cylinder Subsidy Scheme: चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा की पालना में एक सितंबर से खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। सरकार की घोषणा के बाद खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े लोगों ने केवाईसी व अन्य प्रक्रिया करवाई। इस उम्मीद में की 450 रुपए में उन्हें सिलेंडर मिलेगा तो हर माह थोड़ी राहत मिलेगी।
चार माह का बीतने के बाद भी लाभार्थियों को निर्धारित सब्सिडी अब तक नसीब नहीं हो सकी। मजबूरन उन्हें सिलेंडर के पूरे दाम देने पड़ रहे है। सरकार ने गत वर्ष एक सितंबर से खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने को कहा था।
इसके अनुसार उपभोक्ताओं को पहले सिलेंडर लेते समय सिलेंडर की पूरी निर्धारित राशि चुकानी थी। बाद में 450 रुपए काटकर सब्सिडी उनके बैंक खातों में जमा की जानी थी। यह व्यवस्था एक सितबर से शुरू होनी थी, जो पांच माह बाद भी शुरू नहीं हो सकी।
वर्तमान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इन लाभार्थियों का पंजीयन पूर्व में हो चुका है। जबकि खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर लेते समय घोषणा के बाद भी सिलेंडर का पूरा दाम चुकाना पड़ रहा है। उपभोक्ता सब्सिडी के इंतजार में हैं तो लाभार्थियों को ऐसी कोई सूचना नहीं मिल रही कि उन्हें कब से 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तो सब्सिडी मिल रही है, खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों को कब तक योजना का लाभ मिलेगा, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।
Updated on:
09 Feb 2025 05:22 pm
Published on:
09 Feb 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
