20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumps Symptoms: पैरामिक्सो वायरस के कारण होता है मम्प्स, जानिए इसके लक्षण

Mumps Symptoms: चिकित्सों का कहना है कि गलसुआ (मम्प्स) एक संक्रामक बीमारी है। सामान्य बोल चाल में इसे गलसुआ रोग कहा जाता है। यह पैरामिक्सो नामक वायरस के कारण होता है।

2 min read
Google source verification
mumps_in_rajasthan_1.jpg

Mumps Outbreak In Rajasthan: बदलते मौसम के कारण श्रीसांवलियाजी सामान्य चिकित्सालय समेत जिलेभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की खासी भीड़ नजर आ रही। सुबह से दोपहर बाद तक आउटडोर में मरीजों की कतारें लगी रही।

इन दिनों सामान्य मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। मौसम में बदलाव आने के साथ वायरल, बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। जिला अस्पताल में रोज करीब 2 हजार मरीज ओपीडी उपचार परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बच्चों ओर बड़ों में गलसुआ (मम्प्स) रोग भी पैर पसार रहा है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर में गलसुआ के कई मरीज आ चुके हैं। इसको देखते हुए चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिलों में सचेत रहने के निर्देश दिए हैं।

पैरामिक्सो वायरस के कारण होता

चिकित्सों का कहना है कि गलसुआ (मम्प्स) एक संक्रामक बीमारी है। सामान्य बोल चाल में इसे गलसुआ रोग कहा जाता है। यह पैरामिक्सो नामक वायरस के कारण होता है। यह वायरस नाक के स्राव और सलाइवा के माध्यम से फैलता है। असल में हवा में थूंक के कण छींक, नाक और गले से निकलने वाले संक्रामक एयरड्रोपलेट्स की वजह से एक से दूसरे व्यक्ति में इंफेक्शन होने से फैलता है। एहतियात के तौर पर मास्क लगाने, हाथों को सेनेटाइज करन, खांसते, छींकते समय मुंह पर रूमाल रखने ओर गुनगुना पानी पीने की सलाह दी।


प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार शुभ्रा सिंह ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें बताया कि विगत माह में प्रदेश में मम्प्स गलसुआ रोगी पाए जा रहे हैं, जो विगत वर्षो की तुलना में अधिक है। यह रोग अधिकांशत: बच्चों में होता है। यह एक वायरस संक्रमण रोग है जो संक्रमित रोगी के खांसने, छींकने या लार के सीधे संम्पर्क में आने से फैलता हैं। सभी चिकित्सा संस्थान को इसके प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी किए।

ये हैं लक्षण ( Mumps Symptoms )

- गलसुआ के लक्षण मरीज के संक्रमित होने के बाद आमतौर पर 2 से 3 हफ्तों के बीच दिखाई देते हैं।

- गलसुआ के वायरस से संक्रमित कुछ लोगों में या तो कोई भी लक्षण महसूस नहीं हो पाता या फिर बहुत ही हल्के लक्षण पैदा होते हैं।

- चबाने और निगलने में कठिनाई, चेहरे के एक तरफ या दोनों तरफ की लार ग्रंथियों में सूजन, बुखारए थकान और कमजोरी, भूख न लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द होना।

- गलसुआ में सबसे मुख्य लक्षण लार ग्रंथियों में सूजन जिससे गाल फूलने लगते हैं।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग