23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राठौड़ के विवादित बोल, कहा- पाकिस्तान के प्रवक्ता की भाषा बोल रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री

विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
rajendra rathore

चित्तौडग़ढ़। विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्द्रसिंह राठौड़ Rajendra Rathore ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत CM Ashok Gehlot को लेकर विवादित बयान दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Narendra Modi की रविवार को चित्तौडग़ढ़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सतीश पुनिया के साथ आए राठौड़ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पाकिस्तान भी सर्जिकल स्ट्राइक करता रहता जैसी बात सुन ऐसा लगता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बात कर रहे है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पाकिस्तान की सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा करने की बजाय अपनी सरकार के साढ़े तीन माह के कार्यकाल पर बात करते तो अच्छा लगता।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के इस तरह के बयानों से धु्रवीकरण के प्रयास सफल नहीं होंगे। राठौड़ ने सीकर जिले में दुल्हन के अपहरण मामले की चर्चा करते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था फेल हो जाने का आरोप लगाया।

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी जाति के आधार पर राजनीति करती है। अपने फायदे की वजह से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया, जबकि आडवाणी जैसे नेताओं की अनदेखी की।

जयपुर में अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा था कि गुजरात चुनाव के दौरान भाजपा घबरा चुकी थी। तब जातीय समीकरण बैठाने के लिए रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया।

राठौड़ एवं पुनिया ने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में ये भम्र समाप्त हो जाएगा कि राज्य में जिस दल की सरकार होती है लोकसभा चुनाव में भी वो ही दल जीतता है। उन्होंने कहा कि चार माह में ही कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के समय किए गए वादों की हकीकत सामने आ गई है।

वहीं, चित्तौडग़ढ़ में रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभा स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में बिना सुरक्षा जांच प्रवेश रोक दिया गया है तो प्रधानमंत्री के सुरक्षा काफिले का पूर्वाभ्यास भी किया गया।