11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Exam 2024 में फेल हुए बच्चों अब ऐसे जा सकेंगे ऊपरी कक्षा में, नोट कर ले यह तारीख

RBSE Result 2024 : गत दिनों प्रारभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8वीं) और प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (5वीं) बोर्ड के परीक्षा परिणामों में जिले के 2088 विद्यार्थियों को ई-ग्रेड प्राप्त हुई, जिन्हें विभाग की ओर से पूरक माना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

चित्तौड़गढ़. गत दिनों प्रारभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8वीं) और प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (5वीं) बोर्ड के परीक्षा परिणामों में जिले के 2088 विद्यार्थियों को ई-ग्रेड प्राप्त हुई, जिन्हें विभाग की ओर से पूरक माना गया है।कक्षा 5 वीं में इनकी संख्या 542 है, जिसमें 289 छात्र व 253 छात्राएं हैं। जबकि 8 वीं में कुल 1546 विद्यार्थियों को ई-ग्रेड मिली हैं। जिसमें 1010 छात्र व 536 छात्राएं शमिल हैं। अब इन पूरक परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी।

आरटीई के संशोधित एक्ट के अनुसार ई-ग्रेड वाले परीक्षार्थी को पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा। इनमें 5वीं कक्षा के विद्यार्थी को तो अपग्रेड कर दिया जाएगा। लेकिन, 8वीं का विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हाने पर फेल माना जाएगा। उन्हे अगली कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा। तीस मई को जारी परिणामों में बी ग्रेड से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या दोनों कक्षाओं में ज्यादा दिखाई दीए वहीं सबसे कम ग्रेड डी से उत्तीर्ण विद्यार्थी रहे।

परिणामों में ई-ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पूरक माना गया है, जिनकी पूरक परीक्षा जुलाई में करवाई जाएगी। परीक्षा के बाद 5वीं के विद्यार्थियों को तो अपग्रेड कर दिया जाएगा। लेकिन, अगर 8वीं का विद्यार्थी पूरक परीक्षा में सफल नहीं हुआ तो उसे फेल माना जाएगा और अगली कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा।- राजेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य, डाइड चित्तौड़गढ़

यूं समझे ग्रेडिंग

ग्रेड ए -81 से 100 प्रतिशत

ग्रेड बी- 61 से 80 प्रतिशत

ग्रेड सी- 41 से 60 प्रतिशत

ग्रेड डी- 33 से 40 प्रतिशत

ग्रेड ई- 0 से 32 प्रतिशत

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : विधानसभा में सहायक कर्मचारी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर की 8 लाख रुपए की ठगी, गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग