
आरएसएस के स्वयंसेवकों ने बैंड की धुन पर अनुशासन से कदमताल किया
चित्तौडग़ढ़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ नगर नवचैतन्य संगम का आयोजन रविवार को हुआ। संघ के एक हजार से अधिक स्वयंसेवकों के द्विवेणी पथ संचलन का संगम कलक्ट्रेट चौराहा पर हुआ तो समूचा क्षेत्र वंदे मातरम जयघोष से गूंज उठा। पथ संचलन शहर में एक साथ दोपहर 2:30 बजे दो अलग-अलग स्थानों प्रतापनगर में महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय क्रीड़ांगन एवं दोपहर 2:30 बजे शहर में स्थित गोरा बादल क्रीड़ांगन से शुरू हुआ।
महाविद्यालय क्रीड़ांगन से शुरू होने वाला पथ संचलन हेमू कालानी चौराहा, गुरू गोविंदसिंह चौराहा, लक्ष्मीनारायण मंदिर , कुंभानगर राजकीय विद्यालय, रेलवे फाटक, नेहरू पार्क, प्रताप चौराहा, जिला न्यायालय रोड से गुजरा।
इसी तरह, गोरा बादल क्रीडागंन से शुरू पथ संचलन पावटा चौक, देहली गेट, चंदनपुरा, गांधीचौक, गोलप्याऊ, सुभाष चौक, आजाद मठ, महाराजा अजमीढ़ चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा।
दोनों स्थानों से घोष की धुन पर शुरू हुए पथ संचलन का संगम दोपहर 3.17 बजे कलक्ट्रेट चौराहा पर हुआ। यहां से पथ संचलन दोपहर 3.25 बजे वंदेमातरम क्रीड़ांगन पहुंचा।
21 साल बाद हुआ इस तरह का संगम
इस वर्ष के पथ संचलन में विशेष बात यह रही कि चित्तौड़ नगर में 21 वर्ष बाद किसी संचलन का संगम हुआ। संचलन के बाद भीलवाड़ा मार्ग स्थित वंदेमातरम् क्रीड़ांगन में ही बौद्धिक का कार्यक्रम भी रखा गया है।
शहर में कई जगह बरसे फूल
आरएसएस के द्विवेणी पथ संचलन का स्वागत शहर भर में कईजगह पुष्पवर्षा व जयघोष के साथ हुआ। पावटा चौक, देहली गेट, चंदनपुरा, गांधी चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, कलक्ट्रेट चौराहा, प्रतापनगर चौराहा, फव्वारा चौक, कुंभानगर सब्जी मंडी क्षेत्र, इंदिरा मार्केट, शास्त्रीनगर चौराहा आदि क्षेत्रों में पुष्पवर्षा की गई।
शहर में रही कड़ी पुलिस सुरक्षा
पुलिस ने पथ संचलन मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए। डीएसपी मुख्यालय गजेन्द्रसिंह जोधा, डीएसपी एससीएसटी सेल रणधीरसिंह सोलंकी, शहर कोतवाल ओमप्रकाश सोलंकी व सदर थाना सीआई भारतसिंह राठौड़, चंदेरिया सीआई उदयसिंह चुंडावत, सीआई दिनेश सुखवाल आदि पुलिस अधिकारी मय जाप्ता तैनात रहे।
Published on:
04 Feb 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
