21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांवरा सेठ के भंडार से निकले 6.17 करोड़, आठ बोरों में भरी राशि की गणना शेष

चित्तौडगढ़़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में बुधवार को चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से अब तक की रिकॉर्ड राशि के रूप में 6 करोड़ 17 लाख 12 हजार 200 रुपए की राशि निकली है।

2 min read
Google source verification
Sanwaliya Seth Temple Bhandar Counting

भदेसर। चित्तौडगढ़़ जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में बुधवार को चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से अब तक की रिकॉर्ड राशि के रूप में 6 करोड़ 17 लाख 12 हजार 200 रुपए की राशि निकली है। जबकि 8 बोरों की और गणना हो जाने के बाद आंकड़ा 7 करोड़ पार करने की संभावना है। यह राशि गत वर्ष की तुलना में अधिक है। यह राशि एक माह के भंडार से निकली सर्वाधिक राशि मानी जा रही है।

इधर क्षेत्र के दो और सांवलिया जी मंदिर व अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर भी भंडार खोले गए। भगवान सांवलिया सेठ का भंडार चतुर्दशी को भगवान के दोपहर शयन से पूर्व खोला गया। नोटों की गणना के अवसर पर मंदिर मंडल सीईओ रतनकुमार स्वामी, अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, सदस्य भैरूलाल सोनी, भैरू लाल गाडरी, भैरुलाल जाट, विजय सिंह, लेखा अधिकारी विकास कुमार सुरीला, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, मंदिर के रोकडिय़ा नंदकिशोर टेलर, प्रभारी चतर सिंह, लहरी लाल गाडरी, कालू लाल तेली, गौतम जैन, महावीर सिंह, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह की उपस्थिति में मंदिर कर्मचारियों व बैंक कर्मियों ने की। गणना सांय 7 बजे समाप्त कर दी गई।

अब तक की रिकॉर्ड राशि
सांवलिया जी मंदिर में भंडार की अब तक की रिकॉर्ड राशि के रूप में 6 करोड़ 17 लाख 12 हजार 200 रुपए की राशि निकल चुकी है। शेष 8 बोरों की गणना बाकी है। यह आंकड़ा अबकी बार सात करोड़ पार होने की पूरी संभावना है। गत वर्ष इसी अमावस्या को 4 करोड़ 58 लाख 86 हजार की राशि निकली थी। एक माह में निकलने वाली यह सर्वाधिक राशि मानी जा रही है।

अतिरिक्त चढ़ावा भी
इसके अलावा मंदिर मंडल कार्यालय में इस माह 71 लाख 83 हजार 578 रुपए, 32 ग्राम स्वर्ण तथा 23 किलो 252 ग्राम रजत आभूषण सामग्री भेंट कक्ष में प्राप्त हुए है। इसके अलावा सांवलिया जी मंदिर के खोले गए भंडार से 91 ग्राम स्वर्ण तथा 4 किलो 200 रजत आभूषण प्राप्त हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग