scriptस्टेडियम में सुरक्षा घेरा, मार्चपास्ट व पीटी का पूर्वाभ्यास | secoruity tite in stadiyam before republic day | Patrika News

स्टेडियम में सुरक्षा घेरा, मार्चपास्ट व पीटी का पूर्वाभ्यास

locationचित्तौड़गढ़Published: Jan 24, 2019 11:46:48 pm

Submitted by:

Nilesh Kumar Kathed

गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से होने वाले मुख्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों व मार्चपास्ट का अंतिम पूर्र्वाभ्यास गुरूवार कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया।

chittorgarh

स्टेडियम में सुरक्षा घेरा, मार्चपास्ट व पीटी का पूर्वाभ्यास



चित्तौडग़ढ़. गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से होने वाले मुख्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियों व मार्चपास्ट का अंतिम पूर्र्वाभ्यास गुरूवार कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया। स्टेडियम को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। पुलिस दस्ते ने गुरूवार को स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से पूरी जांच की। स्टेडियम के मुख्य मंच व पूरे क्षेत्र में डॉग स्क्वॉयड को भी घूमाया गया। सुबह स्टेडियम में मार्चपास्ट का भी पूर्वाभ्यास किया गया। परेड में पुलिस के जवानों के साथ एनसीसी व स्काउट के भी छात्र शामिल हुए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम ६ बजे से इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। जिला स्तरीय समारोह में शनिवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना प्रात: 9:05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी देंगे। समारोह में राज्यपाल के संदेश के वाचन के साथ पुरस्कार वितरण, सामूहिक व्यायाम एवं जिम्नास्टिक, सामूहिक नृत्य, आर्कषक झांकियों का प्रदर्शन होगा। दोपहर एक बजे बैड़ेन पॉवेल पार्क से स्काउट गाईड रैली तथा शाम ४ बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन व नगरपरिषद के मध्य वॉलीबाल मैच का आयोजन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो