30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच पति के हाथ-पैर तोडऩे के मामले में सनसनीखेज खुलासा, आप भी जानकार रह जाएंगे हैरान,  देखें यह वीडियो

चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं थानान्तर्गत रायता ग्राम पंचायत की सरपंच पति के अपहरण व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने जोधपुर जिले के दो आरोपियों सहित तीन जनो को गिरफ्तार मामले का खुलासा कर दिया है। जबकि पांच आरोपियों को नामजद कर तलाश की जा रही है। सरपंच पति का अपहरण व हमला डोडा चूरा तस्करी की मुखबीरी करने की रंजिश को लेकर किया गया था।

5 min read
Google source verification
सरपंच पति के हाथ-पैर तोडऩे के मामले में सनसनीखेज खुलासा, आप भी जानकार रह जाएंगे हैरान,  देखें यह वीडियो

सरपंच पति के हाथ-पैर तोडऩे के मामले में सनसनीखेज खुलासा, आप भी जानकार रह जाएंगे हैरान,  देखें यह वीडियो

-दो माह की मेहनत के बाद एसपी ने किया खुलसा
-पांच आरोपियों को किया नामजद
-आरोपियों ने पुलिस के लॉगो का किया था इस्तेमाल, बेगूं विधायक का नाम लेकर किया था हमला
-पारसोली थाना प्रभारी के निर्दोष होने पर लगी मुहर
चित्तौडग़ढ़
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि १८ अक्टूबर की रात रायता ग्राम पंचायत की सरपंच निर्मला धाकड़ के पति हेमराज पुत्र धनराज धाकड़ गांव के पास ही जेसीबी से काम करवा रहे थे। रात्रि करीब बारह बजे वह जेसीबी चालक के लिए चाय लेने रायता बस स्टैण्ड स्थित बामनहेड़ा निवासी रामप्रसाद पुत्र छीतर सुथार की होटल पर गए थे। करीब १२.४५ बजे वहां बिना नंबरी एक कार में सवार होकर पिस्टल व अन्य हथियारों से लैस होकर आए अज्ञात लोगों ने हेमराज का अपहरण कर लिया था और आवलहेड़ा चौराहे पर ले जाकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे। बाद में उसे मृत समझकर रायता बस स्टैण्ड से काटुंदा जाने वाले मार्ग पर फेंककर फरार हो गए थे।
पारसोली थानेदार पर लगाए थे आरोप
इस घटना के बाद हेमराज की पत्नी निर्मला ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर व सिपाही दुर्गेश गुर्जर तथा दो-तीन अन्य पुलिस कर्मियों पर अपहरण व हमले का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेगूं थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक बेगूं राजेन्द्र सिंह ने शुरू की थी। इसके बाद पुलिस की जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा ने भी अपनी टीम सहित बेगूं में डेरा डालकर पड़ताल शुरू कर दी थी।
पुलिस के लिए चुनौती बन गया था यह मामला
सरपंच पति के अपहरण व हमले का यह मामला पुलिस के लिए इसलिए भी चुनौती बन गया था कि सरपंच ने पारसोली थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों पर ही अपहरण व हमले का आरोप लगा दिया था। इसके बाद धाकड़ समाज के प्रतिष्ठित लोगों व जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को लेकर जिला मुख्यालय सहित तहसील कार्यालयों, उपखण्ड कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने व पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपे थे।
रंग लाई दो माह की पड़ताल
पुलिस टीम ने हजारों लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, टोल नाकों के फुटेज जुटाने सहित रायता बस स्टैण्ड पर चश्मदीद गवाह होटल मालिक रामप्रसाद सुथार व नन्दकिशोर धाकड़ से पूछताछ कर आरोपीयों के हुलिए, कद-काठी व भाषा के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही अन्य साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में आठ आरोपियों को नामजद करते हुए अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर इनमें से तीन आरोपियों को नागौर व बेगूं से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में काम ली गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। कार, पिस्टल व अन्य हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में जोधपुर जिले के भोजासर थानान्तर्गत कृष्ण नगर चाडी निवासी महिपाल उर्फ लक्की पुत्र हनुमानाराम विश्नोई, जोधपुर जिले के ही लोहावट थानान्तर्गत भीमसागर निवासी चम्पालाल पुत्र बीरवलराम विश्नोई तथा बेगूं थानान्तर्गत तुरकड़ी निवासी लाभूराम पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ को गिरफ्तार किया है। जबकि नीचम जिले के सिंगोली निवासी बंशीलाल पुत्र दुलीचंद धाकड़, बीकानेर जिले के पांचू थानान्तर्गत धरनोक निवासी पांचीराम पुत्र सोहनलाल बांगड़ा, जोधपुर जिले के भोजासर थानान्तर्गत लक्ष्मण नगर चाडी निवासी राकेश पुत्र भंवरलाल विश्नोई, नागौर जिले के खींवसर थानान्तर्गत विश्नोइयों की ढाणी निवासी भोपालराम पुत्र खम्माराम विश्नोई तथा नीमच के सिंगोली थानान्तर्गत महुपुरा निवासी जमनालाल पुत्र सोहनलाल धाकड़ को नामजद कर इनकी तलाश शुरू की है।
कड़ी से कड़ी जोड़ती गई पुलिस
पुलिस टीम के सदस्यों ने हेमराज धाकड़ से लेनदेन करने वाले, उससे रंजिश रखने वाले व्यक्तियों के बारे में छानबीन शुरू की। पारसोली थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों की भूमिका के बारे में जांच की गई, जो निर्दोष पाए गए।
मुखबीरी से नाराज होकर लिया बदला
पड़ताल कर रही टीमों को पता चला कि नीमच जिले के सिंगोली थानान्तर्गत महुपुरा निवासी बंशीलाल पुत्र दुलीचंद धाकड़ कई वर्षों से मारवाड़ क्षेत्र के कुछ लोगों को डोडा चूरा उपलब्ध करवाकर तस्करी करवाता है। बंशीलाल के डोडा चूरे की हेमराज धाकड़ ने मुखबीरी की थी, जिससे बंशीलाल को लाखों का नुकसान हुआ था। तब से ही बंशीलाल बदला लेना चाह रहा था।
ऐसे बनाई हमले की योजना
गिरफ्तार आरोपी चंपालाल व महिपाल ने पुलिस को बताया कि बीकानेर जिले के नगरासर निवासी प्रदीप पुत्र रामेश्वर राम गोदारा के घर बंशीलाल का आना जाना लगा रहता था। सोलह अक्टूबर को चंपालाल, महिपाल, भोपालराम, पांचीराम व राकेश कार से प्रदीप गोदारा के घर गए थे। वहां बंशीलाल पहले ही मौजूद था, जिसने बताया कि करीब डेढ साल पहले हेमराज ने मुखबीरी कर उसकी डोडा चूरा से भरी गाड़ी पकड़वा दी थी। जिससे बंशीलाल बर्बाद हो गया। हेमराज और मुखबीरी कर डोडा चूरा पकड़वा सकता है, इसलिए यह कांटा निकालना होगा। इसके बाद आरोपियों ने अपहरण व मारपीट की योजना बनाई। सभी आरोपी बंशीलाल को लेकर जोधपुर जिले के केलणसर गांव गए और वहां से १७ अक्टूबर को विभिन्न मार्गों से होकर महुपुरा पहुंचे। वहां बंशीलाल ने लाभचंद व जमनालाल धाकड़ को बुलाया और हेमराज की रैकी करने की जिम्मेदारी देकर मोटरसाइकिलों पर रवाना किया। बाद में लाभचंद धाकड़ ने हेमराज के रायता बस स्टैण्ड होटल पर होने की जानकारी दी। आरोपी पिस्टल व अन्य हथियार लेकर कार में वहां पहुंचे और हेमराज का अपहरण कर ले गए व हमले के बाद मरणासन्न हालत में फेंककर फरार हो गए थे। आरोपियों ने कार की नंबर प्लेट भी हटा दी।
कार पर पुलिस का लॉगो, विधायक का नाम ले किया हमला
आरोपियों ने अपनी कार के आगे पीछे पुलिस का लॉगो लगा लिया। आरोपी लाभचंद धाकड़ ने अन्य आरोपियों को समझाया कि वह हमला करते समय हेमराज से यह कहें कि विधूड़ी साहब से पंगा क्यों लिया। मना करने के बाद भी चुनाव क्यों लड़ा। हमला करते आरोपी पांचीराम ने ऐसा ही किया। बंशीलाल ने ज्यादा नहीं बोलने की नसीहत दी, ताकि भाषा से पहचान नहीं हो। हमले के दौरान बंशीलाल कार की डिक्की में छिपकर बैठा रहा। बाद में बंशीलाल ने हमले की खुशी में सभी आरोपियों को नए कपड़ व जूते दिलवाए।
आरोपी बोले हम सीआईडी से हैं
पुलिस पड़ताल में यह जानकारी भी सामने आई है कि अपहरण के समय होटल संचालक रामप्रसाद सुथार व नंदलाल धाकड़ दौड़कर कार के पास पहुंचे तो चंपालाल विश्नोई ने पेनकार्ड दिखाते हुए कहा कि हम भीलवाड़ा सीआईडी से है, इसे छुड़वाना हो तो भीलवाड़ा आ जाना।
यह है आपराधिक रिकार्ड
आरोपी बंशीलाल के खिलाफ सिंगोली, बेगूं, विजयपुर, जोधपुर जिले के बाप थाने में एनडीपीएस, मारपीट, अपहरण, आम्र्स एक्ट के कुल छह प्रकरण दर्ज है। लाभचंद के खिलाफ बेगूं, बाप, रतनगढ थाने में एनडीपीएस, मारपीट व आगजनी के तीन प्रकरण दर्ज है। पांचीराम के खिलाफ बीकानेर जिले के बाचू थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट व आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज है। चंपालाल के खिलाफ लाहावट, रातानाडा, पाली जिले के सैंदड़ा थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट व तोडफ़ोड़ के पांच मामले दर्ज है। भोपालराम विश्नोई के खिलाफ बीकानेर जिले के गंगाशहर, सदर थाना नागौर, पांचूड़ी व जोधपुर जिले के भोजासर थाने में हत्या, लूट व एनडीपीएस के पांच प्रकरण दर्ज है। आरोपी महिपाल के खिलाफ भोजासर, ओसिया, नागौर सदर थाना व झालावाड़ के कामखेड़ा थाने में एनडीपीएस व लूट के चार प्रकरण दर्ज है। राकेश विश्नोई के खिलाफ भोजासर थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज है।
इस टीम ने किया खुलासा
मामले का खुलासा करने वाली टीम में बेगूं डिप्टी राजेन्द्र सिंह, डीएसटी प्रभारी शिवलाल मीणा, बेगूं थाना प्रभारी रतनसिंह, बस्सी थाना प्रभारी सुरेश विश्नोई, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, जयसिंह, पवन कुमार, राजकुमार, ललित सिंह, लोकेश, रामवतार मीणा, मनोज, राजेश, ओमप्रकाश, लक्ष्मण, गंगाविशन, सुनील व बालूराम शामिल थे।