चित्तौड़गढ़Published: Jan 18, 2023 04:15:10 pm
santosh Trivedi
कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया।
सांवलियाजी। कुवैत के मुस्लिम धर्मावलंबी शेख ने मंगलवार को जिले के प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। कुवैत मूल निवासी शेख युसूफ अल बगली भादसोड़ा में एक सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर भादसौड़ा कस्बे के युवाओं ने सांवलिया जी मंदिर के प्रसिद्धि के संबंध में चर्चा करने पर सांवलियाजी दर्शन करने पहुंचे।