2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shri Sanwariya Seth Temple: सांवरिया सेठ के भंडारे से निकला 16 करोड़ 98 लाख 80 हजार 926 रुपए का चढ़ावा, 1 किलो से ज्यादा आया सोना

Shri Sanwariya Seth Temple: दान में कुल एक किलोग्राम से अधिक सोना व 88 किलोग्राम से अधिक चांदी भी प्राप्त हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

Shri Sanwariya Seth Temple

Shri Sanwariya Seth Temple: प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में भगवान सांवरा सेठ के भंडार की गणना के अन्तिम चरण में सोमवार को 30 लाख 30 हजार 53 रुपए की गणना की गई। इस प्रकार भंडार से कुल 16 करोड़ 98 लाख 80 हजार 926 रुपए प्राप्त हुए हैं।

इनमें से भंडार से 13 करोड़ 34 लाख 79 हजार 553 रुपए व ऑनलाइन एवं भेंट कक्ष से 3 करोड़ 64 लाख 1 हजार 373 रुपए प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार दान में कुल एक किलोग्राम से अधिक सोना व 88 किलोग्राम से अधिक चांदी भी प्राप्त हुई है। भंडार से 862 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना व 36 किलो 15 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। वहीं, भेंट कक्ष में 195 ग्राम सोना व 52 किलो 662 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें : Holiday: 11,12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

सांवरिया सेठ के क्यों आता है इतना चढ़ावा?

सांवरिया सेठ के हमेशा इतना चढ़ावा आता है इसके पीछे कई मान्यता है। जैसे की सांवलिया सेठ को अपना बिज़नेस पार्टनर बनाने वाले भक्त व्यापारियों को व्यपार में बहुत लाभ होता है। ऐसे में वे भगवान को पार्टनर बनाकर उनका हिस्सा चढ़ाने यहां आते हैं। इसके साथ ही भंडारे में से सोना-चांदी और नोट के अलावा चिठ्ठीयां भी निकलती हैं। भक्त इसे मन्नत मांगने की भंडारे में डालते हैं। सांवलिया सेठ की ख्याति पूरे देश में है ऐसे में गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के बड़े-बड़े व्यापारी भी यहां दर्शन के लिए आते हैं।


बड़ी खबरें

View All

चित्तौड़गढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग