scriptSoldier Of Chittorgarh Rajasthan Ladu Lal Martyred In Ladakh | राजस्थान का लाल लद्दाख में शहीद, तीन महीने पहले आए थे घर | Patrika News

राजस्थान का लाल लद्दाख में शहीद, तीन महीने पहले आए थे घर

locationचित्तौड़गढ़Published: Aug 16, 2023 01:25:39 pm

Submitted by:

Kirti Verma

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला लादू लाल सुखवाल देश पर कुर्बान हो गया । लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले थे।

laddu_.jpg

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला लादू लाल सुखवाल देश पर कुर्बान हो गया है। लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि उनकी पोस्टिंग लद्दाख में थी। मंगलवार को सेना के एक अधिकारी ने लादूलाल के पिता को उनके शहीद होने की जानकारी दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.