चित्तौड़गढ़Published: Aug 16, 2023 01:25:39 pm
Kirti Verma
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला लादू लाल सुखवाल देश पर कुर्बान हो गया । लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले थे।
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला लादू लाल सुखवाल देश पर कुर्बान हो गया है। लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि उनकी पोस्टिंग लद्दाख में थी। मंगलवार को सेना के एक अधिकारी ने लादूलाल के पिता को उनके शहीद होने की जानकारी दी।