मेवाड़ के बिना सरकार बनने का मतलब हम कमजोर हो गए
मेवाड़ में विधानसभा चुनाव में पैसा का बोलबाला रहा। जितना पैसा इस चुनाव में खर्च किया उतना पैसा कभी किसी चुनाव में खर्च नहीं किया गया। नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्ट्राचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यह विचार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए।

चित्तौडग़ढ़. मेवाड़ में विधानसभा चुनाव में पैसा का बोलबाला रहा। जितना पैसा इस चुनाव में खर्च किया उतना पैसा कभी किसी चुनाव में खर्च नहीं किया गया। नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्ट्राचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यह विचार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पहले नेता कहते थे कि मेवाड़ के बिना सरकार बनाना मुश्किल है। लेकिन इस बार मेवाड़ में कम सीटों के बावजूद सरकार बनी है इसका साफ मतलब है कि कहीं-न कहीं हम कमजोर हो गए है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच किसी प्रकार कोई भी मतभेद नहीं है। हम एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाएंगे। यदि कोई नाराज हो भी जाएगा तो उसके घर जाकर चाय पीकर उसको समझाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में कई पार्टियां है और कई नेता है। लेकिन चौकीदार चोर है का नारा देने वाले पहले नेता राहुल गांधी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो प्रत्याशी हार गए थे उनके लिए भी यह मौका है कि वह अपनी हार का बदला ले सके। पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि देश के विकास में विपक्षी पार्टी का कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी राष्ट्रवाद के नाम पर युवाओं को भड़का रहे है। पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने कहा कि पार्टी जिनको को भी टिकट दे उसको इतना समय जरूर मिलना चाहिए कि वह हर गांव और ढाणी में जा सके। विधानसभा चुनाव के दौरान भी देरी से प्रत्याशी की घोषणा की थी। कार्यक्रम को प्रतापगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह, बासंवाड़ा जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, उदयपुर ग्रामीण पूर्व विधायक सज्जन कटारा, देहात जिलाध्यक्ष उदयपुर लालसिंह झाला, चित्तौड़ प्रभारी जगदीशराज श्रीमाली, बागीदौरा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र मालवीया, जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, आनदीराम खटीक सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नगरपरिषद नेता प्रतिपक्ष संदीप शर्मा ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Chittorgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज