
चित्तौडग़ढ़ जिले के शादी ग्राम पंचायत मे निर्विरोध चुने गए सरपंच एवं वार्ड पंच
चित्तौडग़ढ़/बेगूं. पंचायत चुनाव में जहां सरपंच बनने के लिए प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे है वहीं कुछ जगह आपसी सहमति से निर्विरोध निर्वाचन के अनुकरणीय उदाहरण भी आ रहे है। प्रथम चरण में निम्बाहेड़ा पंचायत समिति की मरजीवी व निम्बोदा के बाद तीसरे चरण में बेगू पंचायत समिति की शाद ग्राम पंचायत मिसाल बनी है। यहां भी सरपंच सहित पूरी ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गई।
सरपंच एवं वार्ड पंच चुनाव प्रक्रिया के अन्र्तगत शादी ्रग्राम पंचायत में नामवापसी की नियत समय में सरपंच पद एवं वार्ड पंच के प्रत्याशियों में एक-एक उमीदवार को छोड सभी ने नामांकन वापस ले लिये। सरपंच सहित सात वार्ड पंच पद पर एक मात्र एक-एक नाम रह जाने से आठों जने र्निविरोध निर्वाचित हुए। यहां सरपंच पद के लिए आठ व्यक्तियों ने नामांकन प्रस्तुत किये थे। शाम तक 2 व्यक्तियों के मध्य मुकाबला रह गया। निवर्तमान सरपंच लाभचंद्र धाकड एवं गोपाललाल धाकड के नामांकन रहे। ग्रामीणों ने समझाईश कर दोनो को एक मंच पर बैठाया। दोनो व्यक्तियों की गोटी डालकर फेसला करने का निर्णय लिया। दोनो प्रत्याशियों की सहमति पर ग्रामीणों ने सरपंच पद के लिए गोटी डाली। गोटी में गोपाललाल धाकड का नाम आने पर निर्वतमान सरपंच लाभचंद्र धाकड ने अन्तिम समय में अपना नाम वापस लिया जिस पर गोपाललाल धाकड को रिर्टनिंग अधिकारी ने सरपंच का प्रमाण पत्र जारी कर शपथ दिलाई। इसी प्रकार सभी सात वार्ड पंचों पर एक-एक नाम रहे। किशनलाल जटिया, यशोदा देवी धाकड,किशल कुमार धाकड, धापूबाई धाकड, लाभचंद्र धाकड, प्रेम कुंवर एवं हीरालाल मीणा र्निविरोध वार्ड पंच निर्वाचित हुए।
Published on:
21 Jan 2020 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
