8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चित्तौड़गढ़

बीवी को रजाई पर गिराकर चाकू से रेत रहा था गला, बीच में आई मासूम की भी अंगुली कटी, आरोपी कंबल ओढकर पहुंचा अस्पताल

गंगरार थानान्तर्गत ओजोलिया खेड़ा में बुधवार को एक युवक ने चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास किया। बीच-बचाव करने आई नौ साल की बेटी पर भी उसने चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके हाथ की अंगुली कट गई। हैवानियत की हद तो तब हो गई जब वह कंबल ओढकर अस्पताल में पत्नी को देखने अस्पताल भी पहुंच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
गंगरार थानान्तर्गत ओजोलिया खेड़ा में बुधवार को एक युवक ने चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास किया। बीच-बचाव करने आई नौ साल की बेटी पर भी उसने चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके हाथ की अंगुली कट गई। हैवानियत की हद तो तब हो गई जब वह कंबल ओढकर अस्पताल में पत्नी को देखने अस्पताल भी पहुंच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार आजोलिया खेड़ा में रहने वाले सत्यनारायण शर्मा का विवाह करीब चौबीस साल पहले बानसेन की प्रेम शर्मा के साथ हुआ था। उसके चार बेटियां व एक बेटा है। दो बेटियां अनुसुइया व साक्षी का विवाह हो चुका है। सत्यनारायण लंबे समय से पबजी खेलने का आदी है। बुधवार को सुबह प्रेम खेत पर गई थी। सत्यनारायण बाइक पर बिठाकर उसे घर ले आया। उसने घर आकर प्रेम के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे रजाई पर गिरा दिया और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। लहूलुहान हुई प्रेम की चिल्लाहट सुनकर नौ साल की बेटी मनस्वी दौड़कर आई और मां को छुड़वाने के लिए बीच-बचाव करने लगी। इस पर सत्यनारायण ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया, इससे मनस्वी की अंगुली कट गई। हल्ला सुनकर सत्यनारायण की बहन भी वहां पहुंच गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग छूटा। घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सांवलिया जी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची व महिला के बयान दर्ज किए। आरोपी प्रेम पर पीहर से रूपए लाकर देने का भी दबाव बना रहा था। पुलिस ने बयान के आधार पर दहेज यातना व प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया है।

कंबल ओढ़कर अस्पताल पहुंच गया आरोपी
प्रेम व उसकी बेटी को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद प्रेम के पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान आरोपी सत्यनारायण भी कंबल ओढ़कर अस्पताल पहुंच गया और वहां ट्रोमा वार्ड में छिप गया। कंबल ओढ़े होने से काफी देर तक किसी को पता नहीं चला, लेकिन बाद में गर्मी में भी कंबल ओढे व्यक्ति को देखकर संदेह होने पर पता लगाया तो वह सत्यनारायण निकला। उसने लोगों को बताया कि वह अपनी पत्नी को देखने के लिए कंबल में छिपकर अस्पताल पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे डिटेन कर लिया।