चित्तौड़गढ़ जिले में भले ही इस बार के मानसून में औसत से अधिक बारिश हुई पर अब भी नौ बांध पूरी तरह से खाली रह गए। जबकि चार बांध अस्सी फीसदी भरे हैं। आठ बांधों में पचास से अस्सी प्रतिशत तक पानी की आवक हुई है। आठ बांधों में दस से पचास प्रतिशत तक पानी आया है। दो बांधों में दस फीसदी से कम पानी आया है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 750 millimeter है। इसके मुकाबले इस बार मानसून में अब तक 814.73 millimeter यानी 108.63 फीसदी बारिश हुई है। चित्तौडग़ढ़ के पेयजल स्त्रोत घोसुण्डा बांध में क्षमता के मुकाबले 61.93 प्रतिशत पानी आया। चित्तौडग़ढ़ जिले में जलसंसाधन विभाग के अधीन 46 बांध है। इनमें से 15 पूरे भर चुके हैं। चित्तौड़गढ़ जिले का प्रमुख गंभीरी और मातृकुंडिया बांध पूरा भर चुके हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में अमूमन जल संकट कम ही रहता है।