22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

औसत से अधिक बारिश, फिर भी खाली रह गया राजस्थान के इस जिले का यह 9 बांध

चित्तौड़गढ़ जिले में भले ही इस बार के मानसून में औसत से अधिक बारिश हुई पर अब भी नौ बांध पूरी तरह से खाली रह गए।

Google source verification

चित्तौड़गढ़ जिले में भले ही इस बार के मानसून में औसत से अधिक बारिश हुई पर अब भी नौ बांध पूरी तरह से खाली रह गए। जबकि चार बांध अस्सी फीसदी भरे हैं। आठ बांधों में पचास से अस्सी प्रतिशत तक पानी की आवक हुई है। आठ बांधों में दस से पचास प्रतिशत तक पानी आया है। दो बांधों में दस फीसदी से कम पानी आया है। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 750 millimeter है। इसके मुकाबले इस बार मानसून में अब तक 814.73 millimeter यानी 108.63 फीसदी बारिश हुई है। चित्तौडग़ढ़ के पेयजल स्त्रोत घोसुण्डा बांध में क्षमता के मुकाबले 61.93 प्रतिशत पानी आया। चित्तौडग़ढ़ जिले में जलसंसाधन विभाग के अधीन 46 बांध है। इनमें से 15 पूरे भर चुके हैं। चित्तौड़गढ़ जिले का प्रमुख गंभीरी और मातृकुंडिया बांध पूरा भर चुके हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में अमूमन जल संकट कम ही रहता है।